मुरादाबाद वैश्य मेरठ पंजाबी और गाजियाबाद में ब्राह्मण फैक्टर पर हुई थी बात
गाजियाबाद (करंट क्राइम)। चुनाव निगम और निकाय का आ रहा है, और चुनाव से पहले समीकरण का गणित बैठाया जा रहा है। चर्चा चल रही है और बैठकों का दौर चल रहा है। टिकट को लेकर कौन सा समीकरण ठीक रहेगा इस पर व्यवहारिक, वैचारिक और औपचारिक मंथन चल रहा है। सूत्र बताते हैं कि मेरठ में एक बड़ी पार्टी के कार्यालय पर एक बैठक हुई थी और इस बैठक में बड़ी पार्टी के बड़े नेता, बड़े जनप्रतिनिधि और क्षेत्र के बड़े पदाधिकारी भी मौजूद थे। इस बैठक में कुछ प्रभारी भी थे और कुछ विधायक भी थे।
बताते हैं कि यहां पर एक चर्चा मेयर फेस को लेकर हुई और इस चर्चा में जाति वाला बेस आ गया। बैठक में जो हालात बने वो सूत्रों के हवाले से हैं और सूत्र बता रहे हैं कि मुरादाबाद मेयर सीट को लेकर वैश्य चेहरे पर विचार रखे गये तो मेरठ वाली मेयर सीट को पंजाबी फैक्टर के मुफीद माना गया। वहीं गाजियाबाद नगरनिगम मेयर सीट पर ब्राह्मण फैक्टर को लेकर चर्चा हुई है।
यहां पर खास बात ये रही कि इस मेरठ वाली बैठक में एक विधायक ने गाजियाबाद मेयर सीट पर एक जुझारू त्यागी चेहरे के नाम का मेयर के लिए जिक्र किया। वहीं एक वेस्ट वाले पदाधिकारी ने यहां ब्राह्मण फैक्टर पर जोर दिया। सूत्र बताते हैं कि गाजियाबाद मेयर सीट पर ब्राह्मण फैक्टर को लेकर आपसी सहमति बनती दिखाई दी। हालाकि ये सब बातें चर्चा के आधार पर हैं और एक तरह से इसे अनआॅफिशियल जानकारी माना जा सकता है।
लेकिन उस कहावत पर भी ध्यान देना होगा कि कुछ तो आग कहीं लगी है ये धुंआ ऐसे ही तो नहीं उठा है। बात बाहर आयी है तो अंदर कुछ तो जिक्र हुआ है। सीटों को लेकर बिरादरी वाले समीकरण पर कुछ तो मंथन हुआ है।
गाज़ियाबाद में इस्लामिक स्टेट का झंडा: विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल का हंगामा
गाज़ियाबाद : गाजियाबाद से इस्लामिक स्टेट का झंडा या अन्य ऐसी गतिविधियों की खबर आती रहती है। हाल ही में...
Discussion about this post