वरिष्ठ संवाददाता (करंट क्राइम)
गाजियाबाद।
जनरल वीके सिंह जब अपनी लोकसभा गाजियाबाद में होते हैं तो फिर वो पूरी तरह से सांसद के अंदाज में होते हैं। अपनी लोकसभा के हर छोटे बड़े काम की मॉनीटरिंग करते हैं। जनरल अगर लोकसभा में है तो फिर क्षेत्र के लोग, क्षेत्र की समस्या और क्षेत्र का समाधान उनके फोकस में होता है। वो अपनी लोकसभा में देहात की गली से लेकर एक्सप्रेस-वे तक पूरी तरह एक्टिव होते है। सोमवार को जनरल वीके सिंह पहले हिंडन एयरपोर्ट पहुंचे और फिर नगर निगम के कार्यक्रम में आये और इसी बीच वो राष्टÑीय राजमार्ग -9 तथा दिल्ली मेरठ एक्सप्रेस-वे पर पहुंचे। जनरल वीके सिंह ने यहां निरीक्षण किया और उन्होंने मौके पर अधिकारी तलब कर लिये। गौरतलब है कि यहां के लोग पहले से ही दिल्ली से मेरठ आते हुए लाल कुंए पर एक्जिट और मेरठ से दिल्ली जाते हुए क्रासिंग रिपब्लिक तथा लाल कुंए पर एन्ट्री की व्यवस्था चाहते हैं। जनरल ने पहले भी यहां निरीक्षण किया था और कुछ तकनीकी समस्यायें थी। सोमवार को जनरल फिर से पहुंचे और उन्होंने अधिकारियों को तलब कर यहां निरीक्षण किया। बताते हैं कि जनरल ने ये निर्देश दिये हैं कि व्यवस्था को इस तरीके से बनाया जाये कि गाजियाबाद के क्षेत्रीय लोगोंं को नेशनल हाई-वे से जोड़ने का मौका मिले। उन्होंने अधिकारियों को भी राय दी है और दिशा-निर्देश दिये हैं। माना जा रहा है कि सभी पहलुओं को ध्यान में रखते हुए यहां काम होगा और निकट भविष्य में उम्मीद है कि कनैक्टिविटी कायम हो जायेगी। वहीं दैनिक करंट क्राइम से जनरल वीके सिंह ने कहा कि कनैक्टिविटी को लेकर गाजियाबाद की जनता परेशान है और इसके समाधान के लिए जमीनी हकीकत पर काम करना होगा। मैनें यहां अधिकारियों से बात की है और उन्हें दिशा-निर्देश दिये हैं। कट को लेकर सभी पहलुओं को ध्यान में रखकर काम चल रहा है। निकट भविष्य में यह उम्मीद है कि कट खोल दिये जायेंगे ताकि गाजियाबाद की जनता को इस एक्सप्रेस -वे का पूरा लाभ मिल सके।
सुपारी देकर मिली जान लेने की धमकी; क्या शराब थी वजह?
Ghaziabad: गाजियाबाद में एक गंभीर मामला सामने आया है, जहां सोसाइटी के अध्यक्ष को सुपारी देने और हत्या करने की...
Discussion about this post