गाजियाबाद करंट क्राइम। बुधवार को श्री सुल्लामल रामलीला कमेटी, घंटाघर ने भूमि पूजन कर रामलीला की तैयारियों को शुरु कर दिया है। 8 अक्टूबर को रावण के दूत के नगर भ्रमण के बाद 9 अक्टूबर को गणेश पूजन के साथ ही 26 साल से ज्यादा पुरानी श्री सुल्लामल रामलीला का मंचन शुरु हो जाएगा। अनुमान है कि इस बार रावण, मेघनाथ और कुंभकरण के पुतलों का भी कद घट जाएगा। इन पुतलों की ऊंचाई स्थानीय प्रशासन द्वारा तय की जाती है। उत्तर प्रदेश सरकार बढ़ते हुए वायु प्रदूषण को लेकर बेहद गंभीर है। अभी हाल ही में लखनऊ में मुख्य सचिव के निर्देशन में एयर क्वालिटी इंडेक्स की बैठक भी हुई थी। जिसमें सभी जनपदों को बढ़ते वायु प्रदूषण पर लगाम लगाने के भी निर्देश दिये गये थे। दीपावली के बाद अचानक से वायु प्रदूषण में भी ईजाफा हो जाता है। इसलिए दीपावली से पहले नगर निगम क्षेत्र की सभी सड़कों को भी दुरस्त करने के निर्देश दिये गये है। एयर क्वालिटी इंडेक्स की बैठक के बाद कयास लगाए जा रहे है कि इस बार प्रशासन, रावण, मेघनाथ और कुंभकरण के पुतलों की हाईट भी कम रखने के निर्देश देगा। सूत्रों का कहना है कि इस बार श्री सुल्लामल रामलीला कमेटी का बजट करीब 1.5 करोड़ रुपए रहेगा।
दिल्ली के थियेटर कलाकारों द्वारा होगा रामलीला मंचन
श्री सुल्लामल रामलीला कमेटी द्वारा इस बार रामलीला को हाईटेक बनाने का प्रयास किया गया है। रामलीला परिसर को एलईडी लाईटों से सुसज्जित किया जाएगा। इस बार एलईडी लाईटों की संख्या भी बढ़ाई गई है। दिल्ली के थियेटर कलाकारों द्वारा रामलीला का मंचन किया जाएगा। मीरा बख्शी के डायरेक्शन में रामलीला मंचन होगा।
विधायक अतुल गर्ग के तीर से होगा रावण का वध
श्री सुल्लामल रामलीला कमेटी, घंटाघर द्वारा भूमि पूजन के साथ ही रामलीला मंचन की तैयारियां शुरु हो गई है। कमेटी पदाधिकारी आपसी चर्चा कर रामलीला को भव्य बनाने के लिए योजना बना रहे है। इस बार रावण का वध विधायक अतुल गर्ग के तीर से होगा।