Ghaziabad News : अकेलापन कितना घातक हो सकता है इसका उदाहरण सिद्धार्थ विहार स्थित प्रतीक ग्रैंड सिटी में देखने मिला। जहाँ रहने वाली 51 वर्षीय महिला ने प्रतीक ग्रैंड सिटी सोसायटी की 18वीं मंजिल से छलांग लगाकर जान दे दी। पुलिस को महिला के फ्लैट से एक सुसाइड नोट मिला है। महिला ने अपनी आत्महत्या की वजह अकेलेपन को बताया है।
रेखा उनियाल पति और बेटा बेटी के साथ सिद्धार्थ विहार की प्रतीक ग्रैंड सोसाइटी के सी-10 टावर में रहती थी। उनके पति नरेंद्र उनियाल सूर्य नगर स्थित स्कूल में प्रबंधक हैं और बेटा और बेटी भी जॉब करते हैं। यही वजह थी की रेखा उनियाल घर में अधिकतर समय अकेली ही रहती थी। उन्होंने अपने इस अकेलेपन का जिक्र सुसाइड नोट में भी किया है। एसीपी निमिष पाटिल ने बताया कि महिला के फ्लैट से सुसाइड नोट मिला है, जिसमें उन्होंने एकाकीपन को अपनी मौत का कारण बताया है। दिन से समय वो अकेली ही रहती थी। इसी वजह से उन्होंने ये कदम उठाया।
Discussion about this post