29 मई को वसुंधरा सेक्टर-9 में जनसत्ता अपार्टमेंट के पास, दो शातिर अपराधियों ने एक महिला को पांच सौ के नोट की असली और नकली पहचान के नाम पर ठगा। उन्होंने महिला से करीब सात लाख रुपये के नौ तोले सोने के कंगन और आधा तोले की अंगूठी उतरवाई और फरार हो गए। 69 दिन बाद टप्पेबाजी का मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस सीसीटीवी फुटेज से अपराधियों की पहचान करने में जुटी है।
वसुंधरा सेक्टर-1 की निवासी शीला ने बताया कि 29 मई को वह इंदिरापुरम कोतवाली के पीछे बुध बाजार में सामान खरीदने गई थीं। रास्ते में एक युवक ने दिल्ली जाने का पता पूछा। तभी दूसरा युवक आकर उन्हें 500 रुपये का नोट दिखाकर असली-नकली पहचानने को कहने लगा। दोनों ने महिला को अपनी बातों में उलझाया और उनसे कहा कि उनके आभूषण सुरक्षित नहीं हैं, इसलिए उन्हें रुमाल में बांध लें। उन्होंने महिला को अंधेरे मैदान में ले जाकर चार कंगन और एक अंगूठी उतारकर रुमाल में बांध दी और फरार हो गए। काफी देर बाद महिला को धोखे का एहसास हुआ। उन्होंने पति इंद्र सिंह को बताया और पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई। शिकायत के आधार पर अब 69 दिन बाद मुकदमा दर्ज हुआ है। डीसीपी निमिष पाटिल ने देरी की जांच के आदेश दिए हैं।