मानसरोवर भवन को याद किया मुख्यमंत्री ने
गाजियाबाद (करंट क्राइम)। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ महाराज सावन मास के बाद गाजियाबाद आ सकते हैं।लखनऊ में एक मुलाकात के दौरान गाजियाबाद आमंत्रित किए जाने पर उन्होंने ये बात कही है। मुख्यमंत्री ने गाजियाबाद में बने कैलाश मानसरोवर भवन का जिक्र किया। लखनऊ में मुख्यमंत्री आवास में दूधेश्वर नाथ मंदिर के श्रीमहंत नारायण गिरी जी के साथ गाजियाबाद निवासी शायर व पत्रकार राज कौशिक ने भी मुख्यमंत्री योगी से मुलाकात की। कौशिक ने बताया कि नारायण गिरी जी महाराज और उन्होंने योगी आदित्यनाथ जी को गाजियाबाद आने के लिए आमंत्रित किया। इस पर महाराज जी ने अपनी सहमति भी दी। राज कौशिक ने सीएम से कहा कि जब आप दूधेश्वर नाथ मंदिर आएंगे तब संभव हो तो गाजियाबाद में नवनिर्मित उस आॅडिटोरियम में भी पधारिएगा जिसका उद्घाटन आपके कर कमलों द्वारा ही हुआ है।
उन्होंने मुख्यमंत्री को बताया कि इस आॅडिटोरियम का शिलान्यास करीब 35 साल पहले हुआ था लेकिन इसका निर्माण अब आप के कार्यकाल में पूरा हो सका है। इस बात पर मुख्यमंत्री ने गाजियाबाद में कैलाश मानसरोवर यात्री भवन का निर्माण पूरा कराने का भी जिक्र किया। उन्होंने मानसरोवर भवन की स्थिति के बारे में भी जानकारी ली।