Noida: सोने की तस्करी की लिए लोग तरह तरह के हथकंडे अपनाते है। अब तक आपने सुना होगा कि शूज, बैग, कपड़ों समेत अलग-अलग तरीकों से तस्कर सोने को तस्करी करते हैं। हाल ही में एक आदमी प्लास्टर चढ़वा कर उसके अंदर सोना छिपाकर लाया था लेकिन इस बार एक ऐसा मामला सामने आया है, जिसे देखकर जांच एजेंसियां भी हैरान हैं। दुबई की फ्लाइट से पेट में सोना छिपाकर ला रहे दो यात्रियों को राजस्व खुफिया निदेशालय (डीआरआई) की टीम ने पकड़ा है।
सोने की कीमत करीब 10 लाख रुपए
DRI के दो अधिकारी सेक्टर-39 स्थित जिला अस्पताल में सीएमएस डा. रेनू अग्रवाल के पास पहुंचे और दो लोगों का X-Ray कराने का अनुरोध किया। मामले की गंभीरता को समझते हुए उन्हें तुरंत एक्सरे की अनुमति मिल गयी। जब दोनों व्यक्तियो का एक्सरे किया गया तो उसमे जो दिखा उसे देखकर अधिकारी और डॉक्टर दोनों हैरान रह गए । एक्सरे जांच में रत्नाकर शर्मा के पेट में करीब 200 ग्राम सोना छिपे होने का खुलासा हुआ। वही अमित शर्मा के के पास कुछ नहीं मिला, दोनों भाई हैं। सोने की कीमत करीब 10 लाख रुपए है।
ये दोनों यात्री लगातार दुबई से दिल्ली के बीच यात्रा कर रहे थे, डीआरआई की नोएडा जोनल यूनिट को इसकी सुचना मिली। सूचना के आधार पर टीम ने दिल्ली एयरपोर्ट पर फ्लाइट आने पर चेकिंग की और दोनों भाइयों को पकड़ लिया। उनके पास से कैप्सूल मिले लेकिन बाद में कड़ाई से पूछताछ करने पर उन्होंने पेट के अंदर सोना छुपाने की बात कबूल ली। वह इसे लेकर देवरिया जाने की तैयारी में था। दिल्ली के आईजीआई एयरपोर्ट पर अक्सर सोना तस्कर गिरफ्तार होते हैं, लेकिन सबसे ज्यादा हैरान करने वाली बात होती है कि सोने तस्करी के तरीके।
Discussion about this post