गाजियाबाद (करंट क्राइम)। कोविड 19 को लेकर अब खौफ के माहौल से दुनिया बाहर आ चुकी है। भारत स्वदेशी टीके का निर्माण कर चुका है। देश की जनता को ये टीका सरकार की ओर से निशुल्क लगाया जा रहा है। देश के प्रधानमंत्री से लेकर चिकित्सा कर्मियों ने सबसे पहले खुद का वैक्सीनेशन कराया। जनता को ये विश्वास दिलाया कि वह अफवाहों पर ध्यान ना दें और टीकाकरण का लाभ उठायें। सरकार की मंशा है कि सभी वर्गों के लोगों को टीकाकरण का लाभ मिले। सरकार ने गरीब वर्ग के लिए सरकारी अस्पताल में टीकाकरण की निशुल्क सुविधा उपलब्ध कराई है तो उसने निजी अस्पतालों को भी यह अधिकार दिया है कि वह शुल्क लेकर टीकाकरण कर सकते हैं। सभी अस्पतालों को यह अधिकार नहीं है और इसके लिए सरकार ने गाजियाबाद में 21 निजी अस्पतालों को अधिकृत किया है।
संयुक्त अस्पताल से लेकर प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र पर कोरोना वैक्सीन उपलब्ध
सरकार ने निशुल्क कोरोना वैक्सीनेशन के लिए 25 सरकारी चिकित्सा केन्द्रों को अधिकृत किया है। गाजियाबाद में फ्री इम्यूनाईजेशन के लिए संयुक्त जिला अस्पताल, ईएसआई अस्पताल साहिबाबाद, जिला महिला अस्पताल को अधिकृत किया गया है। इसके अलावा शहरी क्षेत्रों में प्राथमिक चिकित्सा केन्द्र घूकना, करहेड़ा, राजनगर, सद्दीक नगर, वसुंधरा, शॉलीमार गॉर्डन, बुलंदशहर रोड औद्योगिक एरिया, शास्त्रीनगर, विजयनगर, मिर्जापुर शामिल हैं। इसके अलावा प्राथमिक चिकित्सा केन्द्र सरस्वती कॉलोनी, मकनपुर, राजबाग, महाराजपुर टू, महाराजपुर फस्ट, भोजपुर,खोड़ा गांव, विजय नगर फस्ट, इन्दिरापुरी लोनी के प्राथमिक चिकित्सा केन्द्र शामिल हैं। लोनी के सीएचसी सेंटर पर मोदीनगर सीएचसी सेंटर, मुरादनगर सीएचसी सेंटर और डासना सीएचसी सेंटर पर कोरोना वैक्सीन उपलब्ध है। इन सभी केन्द्रों पर निशुल्क वैक्सीनेशन किया जा रहा है।
टीकाकरण से पहले कराना होगा रजिस्ट्रेशन
सभी निजी अस्पतालों में टीकाकरण कम से कम चार दिन होगा। टीकाकरण के लिए पोर्टल पर पूर्व में पंजीकरण कराना होगा। इसके बाद पंजीकरण की प्राथमिकता के आधार पर टीकाकरण होगा। फिर कुल क्षमता के अनुसार शेष व्यक्तियों का टीकाकरण वॉक इन के आधार पर होगा। शहरी क्षेत्र में राजकीय चिकित्सा केन्द्रों पर टीकाकरण का 60 प्रतिशत पोर्टल पर पूर्व में पंजीकृत तथा 40 प्रतिशत व्यक्तियों का आॅन स्पॉट वाक इन के आधार पर किया जायेगा। ग्रामीण क्षेत्र के सरकारी चिकित्सा केन्द्रों पर कोविड 19 टीकाकरण का 50 प्रशित पोर्टल पर पूर्व में पंजीकृत तथा 50 प्रतिशत व्यक्तियों का आॅन स्पॉट वॉक इन के आधार पर किया जायेगा। जिला संयुक्त चिकित्सालय संजय नगर में कोविड टीकाकरण सप्ताह में रविवार व अवकाश को छोड़कर रोजाना होगा। इसके अलावा सरकारी प्राथमिक चिकित्सा केन्द्रों पर टीकाकरण सोमवार, बृहस्पतिवार और शुक्रवार को होगा। यदि इन दिनों में अवकाश है तो फिर टीकाकरण इस दिन नहीं होगा। टीकाकरण का समय सुबह 9 बजे से 5 बजे तक का होगा।
भाजपा महानगर अध्यक्ष ने की सरकारी अस्पतालों से टीका लगवाने की अपील
कोविड टीकाकरण को लेकर भाजपा ने भी अपनी टीम उतारी है। भाजपा की ओर से प्रत्येक बूथ में कार्यक्रम आया है और भाजपा कार्यकर्ता कोविड टीकाकरण के लिए सीनियर सिटीजन को साथ लेकर जायेंगे और उनका टीकाकरण कराकर उन्हें घर तक छोड़कर आयेंगे। रजिस्ट्रेशन में मदद करेंगे। भाजपा महानगर अध्यक्ष संजीव शर्मा ने भी सभी लोगों से अपील की है कि वह अधिक से अधिक संख्या में टीकाकरण के लिए सरकारी अस्पताल और प्राथमिक चिकित्सा केन्द्रों पर जायें। सरकार द्वारा उपलब्ध सुविधा का लाभ उठायें। भाजपा महानगर अध्यक्ष संजीव शर्मा ने कहा कि कई बार एक बड़ी आबादी को यह जानकारी नहीं हो पाती है कि सरकार द्वारा निशुल्क सुविधा किन अस्पतालों में दी जा रही है। इसके लिए उन्होंने कहा कि हम लोगों तक सरकारी अस्पताल और प्राथमिक चिकित्सा केन्द्रों की सूची पहुंचाने का काम कर रहे हैं। सभी लोग टीकाकरण के लिए सरकारी स्वास्थ्य केन्द्रों पर जायें और अपने साथ उन लोगों को भी लेकर जायें जिन्हें निशुल्क टीकाकरण की जानकारी नह है।
यशोदा से लेकर लॉयन आई हॉस्पिटल तक सुविधा
21 निजी अस्पताल ऐसे हैं जहां शुल्क लेकर वैक्सीनेशन की सुविधा उपलब्ध है। इन 21 अस्पतालों में नेहरू नगर के यशोदा अस्पताल से लेकर कौशाम्बी के यशोदा अस्पताल में यह सुविधा मौजूद है। शहर क्षेत्र में अम्बेडकर रोड स्थित श्यामलाल पन्नालाल अस्पताल, नेहरू नगर के गणेश अस्पताल, राजनगर के शिवम अस्पताल और मानव हॉस्पिलट कविनगर, कविनगर के लॉयंस आई हास्पिटल में यह सुविधा उपलब्ध है। इसके अलावा हिण्डनपार क्षेत्र में वसुंधरा अस्पताल वसुंधरा, नरेन्द्र मोहन अस्पताल मोहन नगर, मैक्स हास्पिलट वैशाली, नवीन हास्पिलट वैशाली, चन्द्रलक्ष्मी अस्पताल वैशाली, वसुंधरा का एटलांटा अस्पताल, वैशाली का पारस अस्पताल, कौशाम्बी का मीनाक्षी अस्पताल और खोड़ा गांव का गुप्ता नर्सिंग होम शामिल है। इन्दिरापुरम के एएमआई केयर अस्पताल में यह सुविधा मौजूद है। निजी अस्पतालों में गुप्ता हॉस्पिटल एंड मेटरनिटी सेंटर, क्लीयर मेडी अस्पताल, आईटीएस मुरादनगर, पारस हॉस्पिटल वैशाली, एलवाईएफ अस्पताल शामिल है।
Discussion about this post