गाजियाबाद (करंट क्राइम)। सीएम योगी आदित्यनाथ ने रविवार को लोकभवन लखनऊ में आयोजित माध्यमिक शिक्षा विभाग द्वारा मिशन रोजगार के अंतर्गत लोक सेवा आयोग उत्तर प्रदेश प्रयागराज से राजकीय माध्यमिक विद्यालयों हेतु नवचयनित प्रवक्ता/सहायक अध्यापकों को पंचम चरण में आनलाइन पदस्थापन एवं नियुक्ति पत्र वितरण समारोह में पारदर्शी चयन प्रक्रिया के माध्यम से चयनित प्रदेश के राजकीय माध्यमिक विद्यालयों हेतु नवचयनित प्रवक्ता/सहायक अध्यापकों को नियुक्ति पत्र वितरित किए। माध्यमिक शिक्षा विभाग में 1395 शिक्षक भर्ती प्रक्रिया के अंतर्गत जनपद को 22 नये प्रवक्ता/सहायक अध्यापक मिल गये हैं। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रदेश की शिक्षा व्यवस्था को और अधिक सुदृृढ़ बनाने के लिए लखनऊ में नियुक्ति पत्र वितरण समारोह के पंचम चरण में रविवार को 1395 नवनियुक्त शिक्षकों को वर्चुअली नियुक्ति पत्र प्रदान किये गये। जनपद स्तर पर कार्यक्रम का शुभारम्भ महापौर आशा शर्मा एवं मुख्य विकास अधिकारी विक्रमादित्य सिंह मलिक द्वारा संयुक्त रुप से कलेक्ट्रेट के महात्मा गांधी सभागार में किया गया। इस अवसर पर उन्होंने प्रतीक स्वरूप 22 नवनियुक्त शिक्षकों को नियुक्ति पत्र भी वितरित किए।
इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने कार्यक्रम के दौरान लखनऊ से सजीव प्रसारण में कहा कि राजकीय माध्यमिक विद्यालयों हेतु नवचयनित प्रवक्ता/सहायक अध्यापकों की जो नियुक्ति हुईं हैं, वह इस बात का द्योतक है कि हमारी सरकार में सारी नियुक्तियां पारदर्शी व निष्पक्ष तरीके से हो रही हैं।
अब बिना सिफारिश के आधार पर योग्यता के अनुरूप नौकरी दी जा रही है। उन्होंने प्रदेश के समस्त माध्यमिक विद्यालयों के नवनियुक्त शिक्षकों को शुभकामनाएं देते हुये शिक्षा व्यवस्था में पारदर्शिता बनाए रखने की अपील की।
इस अवसर पर जिला विद्यालय निरीक्षक राजेश कुमार श्रीवास ने जनपद के समस्त माध्यमिक विद्यालयों के नवनियुक्त शिक्षकों को शुभकामनाएं देते हुये शिक्षा व्यवस्था में पारदर्शिता बनाए रखने की अपील की। उन्होंने शिक्षकों को अपने अच्छे आचरण व्यवहार एवं योग्यता के अनुसार ईमानदारी से अपने कार्य को करने की अपील करते हुए कहा कि अपनी इच्छा शक्ति के अनुसार छात्र-छात्राओं के भविष्य को संवारना आपका परम लक्ष्य एवं दायित्व होना चाहिए। इस अवसर पर कार्यक्रम का संचालन एसआरजी पूनम शर्मा द्वारा किया गया। कार्यक्रम में जिला विद्यालय निरीक्षक राजेश कुमार श्रीवास, सह विद्यालय निरीक्षक विकास सिंह सहित माध्यमिक शिक्षा से शिक्षक एवं शिक्षिकाएं उपस्थित रहे।
गाजियाबाद, नोएडा, दिल्ली समेत पूरे एनसीआर में भूकंप के जोरदार झटके, दहशत में दिखे लोग
गाजियाबाद, करंट क्राइम। गाजियाबाद, नोएडा, दिल्ली समेत पूरे एनसीआर में भूकंप के जोरदार झटके महसूस किए गए हैं। दिल्ली के...
Discussion about this post