गाजियाबाद (करंट क्राइम)। मंगलवार को लोनी इलाके में राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा ने एंट्री ली थी। यात्रा को लेकर पुलिस प्रशासन और सुरक्षा एजेंसियों ने तमाम व्यवस्थाएं की थी लेकिन पुलिस के सूत्र बता रहे हैं कि लोनी बॉर्डर के थानाध्यक्ष समय से कार्यक्रम स्थल पर नहीं पहुंचे थे। सूत्रों ने बताया है कि यहां सुबह कार्यक्रम से लगभग दो घंटे पहले का रिपोर्टिंग टाइम था, उस समय वह मौजूद नहीं थे और उनकी लोकेशन भी स्पष्ट नहीं हो पाई थी। सूत्र बता रहे हैं कि इस पूरे मामले की जानकारी उच्चाधिकारियों को मिलने के बाद उनके कार्यक्षेत्र में परिवर्तन किया गया है। हालांकि पुलिस की ओर से जारी प्रेसनोट में तबादले को लेकर कोई विशेष कारण नहीं बताया गया लेकिन पुलिस के सूत्र बता रहे हैं कि पूरे मामले में राहुल गांधी के कार्यक्रम में उनका देरी से पहुंचना तबादले की वजह बना है। बताया जा रहा है कि राहुल गांधी के कार्यक्रम को लेकर सीपी से लेकर ज्वाइंट सीपी और डीसीपी से लेकर एडीसीपी और एसीपी स्तर के अधिकारियों की चक्रवार ड्यूटी लगाई गई थी। खुद अधिकारियों ने पैदल मार्च से लेकर सुरक्षा की कमान संभाली थी। बुधवार को दिनभर थानाध्यक्ष लोनी बॉर्डर के मामले की चर्चाएं पुलिस के कई थानों और अधिकारियों के कार्यालय में हो रही थी कि राहुल गांधी की यात्रा में लापरवाही की वजह से कहीं उनको रातों-रात थाने के पद से हाथ तो नहीं धोना पड़ गया है।
—-