Amroha : गजरौला क्षेत्र में एक व्यक्ति ने माता-पिता से विवाद के बाद गुस्से में खतरनाक कदम उठा लिया। गर्भवती पत्नी को कार में बिठाकर गंगा में छलांग लगा दी। युवक को घर से निकलते समय घरवालों ने रोकने का प्रयास किया तो उन्हें भी टक्कर मारकर गाड़ी आगे बड़ा दी। घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस-प्रशासन के अधिकारी मौके पर पहुंचे और खोजबीन शुरू की। लेकिन गाड़ी समेत दोनों लापता हैं। देर रात तक पीएसी के जवान और गोताखोर तलाश में जुटे रहे।
अमरोहा में गांव सिकरी खादर निवासी शाहने आलम दिल्ली में रहकर दर्जी का काम करता है। वो अपने घर आया हुआ था और गुरुवार की शाम अपनी पत्नी नाजिया को दिल्ली ले जाने के लिए कह रहा था। परिजनों के मना करने पर उसका पिता साबिर व मां से विवाद हो गया। विवाद इतना बड़ गया कि दोनों पति-पत्नी आत्महत्या करने की धमकी देकर कार में सवार हो गए। उसे रोकने के लिए उसके पिता साबिर, मां व बहन मंतसा कार के आगे खड़े हो गए। लेकिन शाहने गुस्से में सभी को टक्कर मारते हुए वह गाड़ी लेकर निकल गया।
कुछ देर बाद सूचना मिली कि शाहने आलम ने पड़ोसी गांव पपसरा खादर के बांध से कार सहित गंगा में छलांग लगा दी। गंगा में बाढ़ आने की वजह से बहाव बहुत तेज है, इसलिए कार पानी में बहते हुए आगे जाकर गायब हो गई। मामले की जानकारी मिलने के बाद एसडीएम राजीव राज व सीओ अरुण सिंह भी मौके पर पहुंच गए। फिर पीएसी के जवान मौके पर पहुंचे और कांबिंग करते हुए तलाश शुरू कर दी। हालांकि देर रात तक उनके बारे में कुछ पता नहीं लगा था।