नई दिल्ली: दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने मोस्ट वांटेड आतंकी शाह नवाज समेत तीन आतंकियों को गिरफ्तार किया है और खुलासा किया है कि उनका हैंडलर कोई और नहीं बल्कि पाकिस्तान में बैठा आतंकी फरहतुल्ला गोरी है. भारत से पाकिस्तान भाग गया फरहतुल्ला गोरी भारत में युवाओं को आईएसआईएस के नाम पर ऑनलाइन जिहाद के लिए तैयार कर रहा है। दिल्ली पुलिस के सूत्रों के मुताबिक, आतंकियों से पूछताछ में चौंकाने वाली साजिश का खुलासा हुआ – अयोध्या का राम मंदिर भी आतंकियों के निशाने पर था – दिल्ली का अक्षरधाम मंदिर, भीड़ भरे बाजार, रेलवे स्टेशन भी आतंकियों की हिट लिस्ट में थे – बीजेपी और आरएसएस के बड़े नेताओं को भी निशाना बनाने की योजना थी.
स्पेशल सेल ने मोस्ट वांटेड आतंकी शाह नवाज समेत तीन आतंकियों को गिरफ्तार किया है और खुलासा किया है कि उनका हैंडलर कोई और नहीं बल्कि पाकिस्तान में बैठा आतंकी फरहतुल्ला गोरी है. फरहतुल्ला गोरी भारत में युवाओं को आईएसआईएस के नाम पर ऑनलाइन जिहाद के लिए तैयार कर रहा है।
कौन हैं फरहतुल्लाह गोरी?
फरहतुल्लाह गोरी 2002 में गुजरात के अक्षरधाम मंदिर पर हुए हमले में शामिल था। 2002 में गोरी ने हैदराबाद में एसटीएफ कार्यालय पर आत्मघाती हमला कराया था। हैदराबाद का रहने वाला फरहतुल्लाह गोरी भारत से भागकर पाकिस्तान चला गया है और वहीं छिपा हुआ है। भारत सरकार ने फरहतुल्लाह गोरी को नामित आतंकवादी घोषित कर दिया है।
Discussion about this post