अयोध्या (करंट क्राइम)। रविवार को यूपीसीडा अयोध्या में सुशासन दिवस मनाया गया। यूपी सीडा मुख्यालय कानपुर से प्राप्त आदेशों के क्रम में भारत के पूर्व प्रधानमंत्री सुशासन के संवाहक, अजात शत्रु, कवि ह्दय, भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी के जन्म दिवस पर क्षेत्रीय कार्यालय यूपीसीडा अयोध्या में सुशासन दिवस मनाया गया।
इस कार्यक्रम में प्राधिकरण के कार्यों व उपलब्धियों से नागरिकों तथा उद्यमियों को अवगत कराया गया। कार्यक्रम में स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी के जीवन दर्शन पर प्रकाश डालते हुए उनके जीवन से प्रेरणा लेने हेतू प्रेरित किया गया। बताया गया कि उन्होंने अनेक निर्णय राष्टÑ हित में लिये।
उन्होंने कहा था कि सरकारें आयेंगी, सरकारें जायेंगी परन्तु राष्टÑ शाश्वत है। यह सुशासन की आत्मा है और देश की नीतियों तथा कार्यक्रम दूर दृष्टि के साथ राष्टÑहित में और लोककल्याण को समर्पित हों। इस अवसर पर यूपीसीडा के कार्यालय में स्वर्गीय अटल बिहारी के चित्र पर क्षेत्रीय प्रबंधक व समस्त कार्मिकों व उपस्थित उद्यमियों ने माल्यापर्ण किया।
गाजियाबाद क्षेत्रीय कार्यालय में भी संयुक्त रूप से मना सुशासन दिवस
(करंट क्राइम)। पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के जन्मदिवस को सुशासन दिवस के रूप में गाजियाबाद में भी संयुक्त रूप से मनाया गया। यूपीसीडा के क्षेत्रीय कार्यालय गाजियाबाद और परियोजना कार्यालय ट्रोनिका सिटी द्वारा संयुक्त रूप से सुशासन दिवस मनाया गया। इस अवसर पर गाजियाबाद परिक्षेत्र के सम्मानित उद्योगपतियों ने भी भाग लिया। सभी ने सुशासन की आत्मा, देश की नीतियों, राष्टÑहित, लोक कल्याण को लेकर अपने विचार रखे।
Discussion about this post