इसे लेकर समाजवादी पार्टी के एमएलसी सुनील साजन ने सवाल उठाए हैं। उन्होंने ट्वीट करके लिखा, “कल राधा मोहन जी ने भाजपा के मुख्यमंत्री, उपमुख्यमंत्री, प्रदेश अध्यक्ष, नेता मंत्रियों समेत तमाम पदाधिकारियों के साथ चुनावी बैठ की, आज उनकी रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आयी है। बैठक में मौजूद नेता बजाय खुद को आइसोलेटेड करने के जनसम्पर्क में लगे हैं और जनता की जान खतरे में डाल रहे हैं।”
ज्ञात हो कि सोमवार को राजधानी लखनऊ में विधानसभा चुनाव के लिए गठित प्रदेश चुनाव समिति की बैठक में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ तथा प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्रदेव सिंह के साथ प्रदेश प्रभारी राधा मोहन सिंह, उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य, डा. दिनेश शर्मा और उत्तर प्रदेश सरकार में कैबिनेट मंत्री ब्रजेश पाठक भी शामिल थे। सूची लेकर मंगलवार को मुख्यमंत्री, प्रदेश अध्यक्ष, प्रदेश प्रभारी और प्रदेश महामंत्री संगठन सुनील बंसल दिल्ली पहुंचे। इसी बीच राधा मोहन सिंह की कोरोना जांच की रिपोर्ट आ गई।
जनरल वीके सिंह से मुलाकात के बाद भगवा कमांडर का मिशन आशीर्वाद हुआ कम्प्लीट
गाजियाबाद (करंट क्राइम)। भगवागढ़ में उनके रिपीट होने के बाद से ही आॅपरेशन आर्शीवाद चल रहा था। भगवा कमांडर संजीव...
Discussion about this post