सीआईएसएफ में करेंगे रात्रि विश्राम, सुबह 11 बजे से शुरू होगा निरीक्षण अभियान
गाजियाबाद (करंट क्राइम)। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शुक्रवार और शनिवार को गाजियाबाद में रहेंगे। जिले में वह लगभग 18 घंटे का समय व्यतीत करेंगे। इस दौरान सीएम योगी सीआईएसएफ इंदिरापुरम स्थित गेस्ट हाउस में रात्रि विश्राम शुक्रवार की रात करेंगे, तो शनिवार को सुबह 10 बजे जनप्रतिनिधि एवं पार्टी पदाधिकारियों के साथ गेस्ट हाउस में बैठक करेंगे। इसके बाद करीब 11 बजे कार द्वारा गाजियाबाद जिले की तीन प्रमुख परियोजनाओं का निरीक्षण करने के लिए निकलेंगे। जिसमें पीएम आवास योजना प्रताप विहार, हिंडन नदी पर बन रहे नए पुल का निर्माण कार्य और वैशाली 41वीं बटालियन पीएसी में बनाई गई बैरक का निरीक्षण करेंगे। इस दौरान उनके कार्यक्रम और सुरक्षा को लेकर जिला प्रशासन और पुलिस को विधिवत कार्यक्रम भेजा जा चुका है। सीएम का पूरा दौरा कार द्वारा होगा। इस दौरान सुरक्षा के भी व्यापक बंदोबस्त किए जाएंगे, मुख्यमंत्री गाजियाबाद में निरीक्षण कार्यक्रम के बाद सीआईएसएफ के हेलीपैड से ही पुलिस लाइन बुलंदशहर के लिए लगभग 1:30 बजे शनिवार दोपहर को रवाना हो जाएंगे।
संवेदनशील और शरारती तत्वों पर रहेगी पैनी नजर
मुख्यमंत्री का जिले में लगभग 18 घंटे का दौरा है और इस दौरान शरारती तत्वों और ऐसे लोगों पर भी नजर रहेगी, जो मुख्यमंत्री के कार्यक्रम के दौरान किसी भी प्रकार की गड़बड़ कर सकते हैं। लोकल इंटेलिजेंस और पुलिस प्रशासन के अधिकारियों ने जिलेभर में दर्जनों से अधिक ऐसे लोगों को चिन्हित किया है, जिनको लेकर पुलिस एक्टिव हो गई है। उनकी गतिविधियों पर नजर रखने के साथ ही उनके द्वारा किसी प्रकार का विरोध प्रदर्शन को रोकने की प्लानिंग भी शुरू कर दी गई है। वहीं सीएम का पूरा कार्यक्रम सड़क मार्ग के जरिए रहेगा, तो इसके लिए मुख्यमंत्री प्रोटोकॉल सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए बैकअप रूट भी रखा गया है। एसएसपी मुनिराज ने बताया है कि मुख्यमंत्री के कार्यक्रम के चलते सुरक्षा के सभी मानक पूरे किए जा रहे हैं। साथ ही सीएम सुरक्षा में मुस्तैद रहने वाली टीमों ने पूरे निरीक्षण स्थल और मार्ग का दौरा कर लिया है और सभी सुरक्षा तैयारियां पूरी की जा रही हंै।
बुकलेट में प्रदर्शित होगी कांवड़ और तिरंगा यात्रा की कामयाबी
गाजियाबाद में कांवड़ यात्रा के दौरान प्रशासनिक और पुलिस के अधिकारियों ने जो मेहनत की थी उसको एक रंगीन बुकलेट के माध्यम से मुख्यमंत्री के सामने प्रस्तुत किया जाएगा। वहीं तिरंगा यात्रा में अमृत महोत्सव के दौरान अलग-अलग आयोजनों के यादगार फोटो और मीडिया, सोशल मीडिया में जगह बनाने वाली प्रमुख खबरों, फोटो और गुड न्यूज को इस बुकलेट में जगह दी गई है। बुकलेट में खासतौर पर तिरंगा यात्रा का उल्लेख अधिक रहेगा। इसमें पुलिस और प्रशासन द्वारा आयोजित विभिन्न कार्यक्रमों की पूरी फोटोग्राफी के साथ की खबरों को भी दशार्या गया है। वहीं मुख्यमंत्री के कार्यक्रम के दौरान यह उनको पुलिस प्रशासन के अधिकारी भेंट करेंगे। जिससे अपराधियों पर की गई कार्रवाई और लक्ष्य प्राप्ति का भी जिक्र रहेगा। सीएम योगी आदित्यनाथ दोनों ही आयोजनों को करीब से जान पाएंगे।
अधिकारियों ने कर ली है प्लानिंग, नहीं होगा रुट डॉयवर्जन
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के कार्यक्रम को लेकर पुलिस-प्रशासन के अधिकारियों ने पूरी प्लानिंग कर ली है। साथ ही सुरक्षा से लेकर तीनों निरीक्षण स्थल पर खुद जिले और जोन के वरिष्ठ अधिकारियों ने मौके का मुआयना किया है।
खास बात यह है कि तीनों ही पॉइंट पर आईएएस और आईपीएस अधिकारियों की ड्यूटी चिन्हित कर दी गई है। इसके साथ ही इन अधिकारियों के नेतृत्व में एडीएम एसडीएम और एसपी और सीओ स्तर के अधिकारियों को भी जिम्मेदारी सौंप दी गई है। कार्यक्रम को लेकर किसी प्रकार की गड़बड़ी न हो इसके लिए खुद जिलाधिकारी और एसएसपी पूरे कार्यक्रम की लीड करेंगे। कार्यक्रम में एडीजी जोन, आईजी अन्य वरिष्ठ अधिकारी एक दूसरे से संपर्क रखेंगे। जनता को परेशानी नहीं हो इसके लिए रुट डॉयवर्जन नहीं किया जाएगा।
महामंडलेश्वर यति नरसिंहानंद गिरी महाराज ने लिखा सीएम को खून से पत्र
Ghaziabad: बुधवार को डासना नगर में एक बार फिर, महामंडलेश्वर यति नरसिंहानंद गिरी महाराज को अरेस्ट कर लिया गया था।...
Discussion about this post