वरिष्ठ संवाददाता (करंट क्राइम)
गाजियाबाद। शुक्रवार को कांग्रेस ने मंहगाई के विरोध में तथा ईडी की कार्यवाही को लेकर विरोध प्रदर्शन किया। भाजपा के किसान मोर्चा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष राजा वर्मा ने इस प्रदर्शन को राम विरोधी बताया। उन्होंने करंट क्राइम से बातचीत में कहा कि यह महंगाई का नहीं बल्कि राम मंदिर के विरोध में प्रदर्शन था।
कांग्रेस ने जानबूझ कर प्रदर्शन के लिए 5 अगस्त की तारीख चुनी। 5 अगस्त प्रत्येक रामभक्त के लिए पवित्र तारीख है क्योंकि इस दिन राम मंदिर का निर्माण शुरू हुआ, आधारशिला रखी गयी। इसी दिन कांग्रेस के नेताओं ने काले कपड़े पहनकर तुष्टिकरण की राजनीति दिखाई है। कांग्रेस महंगाई के विरोध में नहीं बल्कि ईडी से बचने के लिए प्रदर्शन कर रही है। रामभक्त कांग्रेस को उसके इस कृत्य के लिए कभी माफ नहीं करेंगे। कांग्रेस ने इसी दिन प्रदर्शन कर अपने मन की भडास निकाली है।
Discussion about this post