लखनऊ। उत्तरप्रदेश सहित देश के दूसरे राज्यों में कोरोना के तेजी से बढ़ते संक्रमण को देखकर यूपी कांग्रेस ने बड़ा फैसला लिया।पार्टी नेतत्व ने तय किया है,यूपी में फिलहाल किसी बड़ी रैली का आयोजन नहीं होगा। कांग्रेस यूपी चुनाव में वर्चुअल रैली पर जोर देगी।पार्टी ने इसके साथ राज्य में आयोजित होने वाली लड़कियों की मैराथन रेस को भी रद्द कर दिया है। साथ ही पार्टी नेतृत्व ने वाराणसी और आजमगढ़ में होने वाली मैराथन दौड़ को कैंसिल कर दिया है। आजमगढ़ में बुधवार को वहीं वाराणसी में 9 जनवरी को लड़कियों की मैराथन दौड़ का आयोजन रखा गया था, लेकिन अब अगली सूचना तक कैंसिल कर दिया गया है।कांग्रेस के शीर्ष नेतृ्त्व का यह फैसला उस वक्त में आया है, जब इन मैराथन रेस में बड़ी संख्या में लड़कियां जुट रही थी।भीड़ के कारण कई बार इन दौड़ में अव्यवस्था भी देखने को मिली।बरेली में आयोजित ऐसी ही एक मैराथन रेस में मंगलवार को भगदड़ जैसे हालात बन गए थे, जिसमें कई लड़कियां घायल हो गईं। इसके बाद से कांग्रेस के मैराथन दौड़ पर सवाल उठना शुरू हो गए। बता दें कि उत्तरप्रदेश में विधानसभा चुनाव के मद्देनजर कांग्रेस इस बार महिलाओं के अधिकार को लेकर मुद्दा उठा रही है, जिसके अंतर्गत ‘लड़की हूं लड़ सकती हूं के स्लोगन के साथ कांग्रेस लगातार उत्तर प्रदेश में कार्यक्रम कर रही है। इसी कड़ी में अलग-अलग शहरों में लड़कियों की मैराथन रेस का आयोजन हो रहा था।हालांकि रेस को लेकर राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग ने नाराजगी जताकर को बरेली के डीएम को नोटिस भेजा।एनसीपीसीआर के प्रमुख प्रियांक कानूनगो ने कहा, ‘बच्चों को राजनीतिक रैलियों के लिए इस्तेमाल नहीं किया जा सकता है। हमारा देश राजनीतिक उद्देश्यों के लिए 18 साल से कम उम्र के बच्चों का इस तरह दुरुपयोग करने की अनुमति नहीं देता है।
देश के सबसे बड़े जेवर एयरपोर्ट में मल्टी मॉडल कार्गो हब का काम आज से शुरू हुआ
नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट जेवर में शुक्रवार को देश के सबसे बड़े मल्टी मॉडल कार्गो हब की आधारशिला रखी गई। यह...
Discussion about this post