दरअसल पूर्वी दिल्ली नगर निगम ने मरीजों की सहायता के लिए एक हेल्पलाइन भी जारी किया है। कोरोना के बढ़ते हुए मरीजों के मद्देनजर स्वामी दयानंद अस्पताल द्वारा कोविड मरीजों के लिए ‘कोरोना मित्र’ नाम से हेल्पलाइन शुरू की गई है । इसमें कुछ नंबर भी दिए गए हैं जिसपर कॉल करके मरीज सहायता ले सकतें हैं।
कोरोना मित्र नाम से की गई हेल्पलाइन से पहले दिन 97 लोगो ने कॉल कर जानकारी ली। पूर्वी दिल्ली नगर निगम के महापौर श्याम सुन्दर अग्रवाल ने बताया कि, डॉक्टर नितिन सिंह भी कोरॉना संक्रमित है उसके बाद भी वो मोबाइल नंबर के माध्यम से सुबह 9 बजे से शाम 4 बजे तक लोगों को मुफ्त परामर्श उपलब्ध करा रहे हैं।
डॉ नितिन सिंह ने बताया कि, “वह खुद संक्रमित होने के बाद इससे जुड़ी परेशानी देख रहे हैं ऐसे में वह लोग जिनको जानकारी नहीं है और इस वक्त डरे हुए हैं उनका क्या हाल होगा। इसलिए मैं पूरी तरह से आइसोलेट हूं और फोन के माध्यम से लोगों की मदद कर रहा हूं।”
निगम के मुताबिक, स्वामी दयानंद के डॉक्टर्स 24 घंटे कोरोना से संबंधित जानकारी दे रहें हैं। कोरोना मामलों के नोडल अधिकारी डॉ ग्लैडबिन त्यागी ने बताया , “कोरोना की तीसरी लहर से निपटने के लिये अस्पताल ने अपनी तैयारियाँ पूरी कर रखी हैं लेकिन अभी अन्य बड़े अस्पतालों में भी कोविड मरीजों के लिये आरक्षित बेड खाली पड़े हैं।”
“ऐसे में इस अस्पताल को कोविड में तब्दील करने का कोई औचित्य नही है लेकिन कोरोना मरीजों की सहायता के लिए कोविड मित्र हेल्पलाइन शुरू करी गई है, जिसमे विशेषज्ञ चिकित्सकों द्वारा इलाज व उपचार से संबंधित जानकारी व सुझाव टेली कंसल्टेशन द्वारा दिए जाएंग।”
महापौर ने आगे बताया , “हेल्पलाइन का पहला दिन होने के कारण कम लोगो ने लाभ उठाया आने वाले दिनों में ज्यादा लाभ उठा पाएंगे सभी निगम पार्षदों ने अपने अपने व्हाट्स एप व फेसबुक के माध्यम से लोगो को स्वामी दयानंद हॉस्पिटल के डॉक्टर्स के नंबर शेयर कर दिए है, पूर्वी दिल्ली नगर निगम मरीजों की हर संभव मदद करता रहेगा।”
केरल चौंकाने वाला: सेना के जवान को बांध दिया गया
केरल: पुलिस अधिकारियों द्वारा भारतीय सेना के जवान और उसके भाई की पिटाई केरल के मनगढ़ंत कसरगोड़ जिले में एक...
Discussion about this post