आपको बता दें कि मंगलवार को अमित शाह की अध्यक्षता में भाजपा कार्यालय में उत्तर प्रदेश भाजपा कोर ग्रुप के नेताओं की एक महत्वपूर्ण बैठक हुई थी। जिसमें उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान, केशव प्रसाद मौर्य, दिनेश शर्मा के अलावा भाजपा के कई नेता शामिल हुए थे।
पिछले कुछ दिनों में भाजपा के कई दिग्गज नेता और केंद्रीय मंत्री कोरोना संक्रमित हो चुके हैं। भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष राधा मोहन सिंह, केंद्रीय मंत्री राजनाथ सिंह, नितिन गडकरी समेत पार्टी के कई नेता कोरोना संक्रमित हो चुके हैं।
पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव का घमासान शुरू हो चुका है। चुनाव आयोग ने 15 जनवरी तक जनसभा, रोड शो, पदयात्रा और नुक्कड़ सभा पर भले ही रोक लगा रखी हो लेकिन उम्मीदवारों के चयन के लिए राजनीतिक दल लगातार बैठकें कर रहे हैं। टिकट के दावेदारों का भी पार्टी कार्यालय पहुंचना शुरू हो गया है। ऐसे में भाजपा कार्यालय में हुए इस कोरोना विस्फोट ने पार्टी की चिंताएं बढ़ा दी हैं।
अयोध्या राम मंदिर पर बड़े हमले की साजिश रच रहे थे गिरफ्तार ISIS आतंकी
नई दिल्ली: दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने मोस्ट वांटेड आतंकी शाह नवाज समेत तीन आतंकियों को गिरफ्तार किया है...
Discussion about this post