-दीपक भाटी, समाचार संपादक
क्यों कहा कहने वाले ने कि जल वाले सारस्वत जी आयें हैं हमेशा ही सबके काम? उनका अपना अलग व्यवहार है और वो रखते हैं अपना अलग जनाधार? आरडब्लूए से लेकर मंदिर तक वो रहते हैं सहयोग में सबसे आगे? वो कह देते हैं बिना लाग-लपेट के स्पष्ट रूप से अपनी बात? बस इसी बात को लेकर कोई रख लेता है अपने दिल में उनके प्रति अपने जज्बात? कहने वाले ने कहा कि जल वाले सारस्वत जी रहते हैं हमेशा ही सरल? वो सबके लिए रहते हैं हाजिर और दिल में नहीं रखते किसी के लिए कोई भी गरल? क्षेत्र में क्यों उनकी इतनी चलती है? बस यही बात कई दिलजलों को खलती है?
क्यों कहा कहने वाले ने कि पूर्व लेडी मैम्बर के साथ रविवार को नहीं हुई अच्छी बात? सुना है वो आरडब्लूए वालो से लेने गये थे मेंटिनेंस का हिसाब? यहां पर हो गया उनसे गार्ड नाराज? मामले की बढ़ की जबरदस्त आंच? दोनों तरफ से बज रहे थे एक दूसरे पर हाथ? कहने वाले ने कहा अगर पॉवर होती तो नहीं होती इस तरह की घटना? सुना है रिपोर्ट दर्ज करा दी गई है, धाराओं का अब मुश्किल है सामने वाली पार्टी के ऊपर से हटना?
क्यों कहा कहने वाले ने कि भागवत कथा के रस में स्थानीय लोग डूबे हुए थे साहब? आवाज थोड़ी लाउड थी, जो मैडम ठाकुर को नहीं हो रही थी बर्दाश्त? बुला ली उन्होंने स्पीकर का वाल्युम कम करने को मौके पर पुलिस? लगा दिया आयोजकों पर वायु प्रदूषण फैलाने का आरोप? कहने वाले ने कहा पुलिस भी बहुत स्मार्ट थी? वो जानती है ये बाबा की सरकार है? धर्म का यहां पर जलवा बरकरार है? इसलिए मौके की नजाकत को भांपकर, पुलिस ने ले लिया यू-टर्न? फिर सुनाई देने लगा कथा का शोर? ये बात है एकदम श्योर?
क्यों कहा कहने वाले ने कि नदिया पार के पार्षद ने बहुत धीरज से लगाया हुआ था अपने व्हाट्सऐप ग्रुप पर आॅनली एडमिन कैन सैंड मैसेज वाला लॉक? मगर फिर हुआ उनका ह्दय परिवर्तन? खोल दिया उन्होंने ग्रुप का ताला? बस ऐसा करते ही हो गया मामला झिंगालाला? ताला खुलते ही आ गया ग्रुप पर शिकायकतों का तूफान? तमाम लोग कह रहे थे, मौहल्ले के हालात बहुत खराब है? आपको जीत दिलाकर हमने कर दी है भूल? पार्षद जी धीरज धरते रहे और चुभाने वाले चुभाते रहे उनको शब्दों के शूल?
क्यों कहा कहने वाले ने कि बात को थोड़ा मोहन नगर जोन की ओर लेकर चलो? फिर करो आप लाजपत जी वाली कमिश्नरी में एन्ट्री? फिर आपको यहां पर दिखाई देगा एक चाय का खोखा? खोखे वाले के चहरे पर दिखेगा आपको दर्द? वो पार्षद जी के डर से अपना दर्द बिखेर रहा है इधर से उधर? उसकी भावनाओं में है बहुत ज्यादा उबाल? वो कह रहा है पार्षद जी ने कह दिया है, चाय बढ़िया नहीं पिलाई तो बंद हो जायेगा तेरा ख्याल? मैं आंसमा को जमीं पर झुका दूंगा? चाय टेस्टी पिलाना, नहीं तो तेरा खोखा उठवा दूंगा?
क्यों कहा कहने वाले ने कि पूर्व मंत्री की पोस्ट पर कुछ दिन पहले आया था बहुत बड़ा तूफान? तूफान को बवंडर बनाने में गेम फिनीशर का रोल भी रहा महान? कहने वाले ने कहा कि अगर भगवा गुरू जी चाहते तो मोड़ सकते थे इस तूफान का रूख? मगर उन्होंने खामोशी को ही समझा बहुत बड़ा सुख? हमने देखा पूर्व मंत्री जी की पोस्ट में खुलकर हुई थी गुरू जी की तारीफ? क्या यही वजह रही खामोशी के पीछे? कुछ इस तरह की चर्चाएं भी हो रही है क्षेत्र में बारीक?
क्यों कहा कहने वाले ने कि हम देख रहे हैं तरक्की और पद दोबारा पाने की चाहत में भगवा बॉबी और भगवा गोपाल ने पूरी तरह से कर लिया है भगवा कमांडर को पैक? इतना कसकर घेरा बनाया है कि और कोई दावेदार नहीं फील कर पा रहा रिलैक्स? साये की तरह चल रहे हैं दोनों कमांडर के साथ? ऐसा लग रहा है कि तब भी दिखाई देते होगें जब कामंडर देख रहे होते होंगे ख्वाब? कहने वाले ने कहा अगर यही रही इन दोनों की अदा? तो फिर सावंरिया ओ सावंरिया…. मित्तल ओ मित्तल…. रूद्र सा प्रताप रखने वाले त्यागी जी कैसे ढूंढेंगे उनका पता?
क्यों कहा कहने वाले ने कि भगवा रावत जी को भी संगठन में रिटर्न करने की चल रही है तैयारी? जैसी उन्होंने पहले खेली थी, इस बार भी खिलाई जायेगी उन्हें वही वाली पारी? भले ही उनका सक्रियता वाले फ्रेम में ज्यादा ना दिखाई दिया हो फेस? मगर ये भी सच है कि उन्होंने संगठन में रहते हुए नहीं काटा कोई क्लेश? जो भी दिये कमांडर और पहलवान ने उनको आयाम? शांतिपूर्वक कर लिया उन्होंने ये काम? इसलिए इनका रास्ता लग रहा है साफ? कोई गलती हो गई हो राणा जी तो मुझको कर देना माफ?
क्यों कहा कहने वाले ने कि एक अध्यक्ष को दे दिया है एक पूर्व वाले अध्यक्ष ने परम ज्ञान? कह दिया है अब तुम अध्यक्ष हो गये हो, सभी जनप्रतिनिधियों से बड़ा हो गया है तुम्हारा नाम? तुम्हें ही करना है अब सबकुछ तय? निकाल दो अपने मन से जनप्रतिनिधियों का भय? सीएम आये या पीएम, उनके नजदीक ही डलेगी तुम्हारी सीट? जितना भी प्रेशर तुम्हारे अंदर जनप्रतिनिधियों की सिफारिशों का है, उसे आप तत्काल प्रभाव से कर दो डिलीट?
क्यों कहा कहने वाले ने कि पूर्व मेयर ने जैसे ही डाली तेंदूलकर जी की सबसे ज्यादा जीरो पर आउट होने वाली पोस्ट? हमने देखा उम्मीद के अनुसार नहीं लगा इस पोस्ट पर टोस्ट? अजय भैया ने दे दिया उनको ये पैगाम? जमीन और आसमान के बीच आप तुलना कर रहे हो, हमें समझ नहीं आ रहा श्रीमान? भगवा झा भी संयम वाली मुद्रा में रख रहे थे अपनी बात? पूर्व मेयर साहब ने कुश्ती से कर दिया क्रिकेट का कम्पेयर? आखिर उनके मन में क्या चल रहा है ये तो भोले बाबा ही जाने साहब?