गाजियाबाद (करंट क्राइम)। बृहस्पतिवार से सावन का महीना शुरू हो रहा है और कांवड़ यात्रा को लेकर गाजियाबाद से लेकर मेरठ तक व्यवस्थाओं और तैयारियों को अंतिम रूप देने का काम शुरू हो गया है। बृहस्पतिवार को उत्तर प्रदेश के डीजीपी कार्यवाहक डीएस चौहान और प्रमुख सचिव गृह अवनीश अवस्थी कांवड़ यात्रा की तैयारियों का जायजा लेने मेरठ आएंगे। इस दौरान वह मेरठ और पश्चिम उत्तर प्रदेश के पुलिस अधिकारियों के साथ कांवड़ यात्रा में सुरक्षा व्यवस्था और रूट डायवर्जन सहित महत्वपूर्ण तैयारियों की चर्चा करेंगे। वह परतापुर हवाई पट्टी पर उतरने के साथ सीधे मेरठ कैंट पहुंचेंगे और वहां बने कंट्रोल रूम इसके साथ ही कई मंदिरों का दौरा भी करेंगे। वहीं बुधवार की रात गाजियाबाद यातायात पुलिस ने सावन शिवरात्रि मेला-2022 के लिए रूट डायवर्जन का प्लान जारी कर दिया है। जिसके तहत 15 की रात 12 बजे से 27 जुलाई को सुुबह आठ बजे तक मेरठ, मुरादनगर, मोदीनगर से हिंडन, मोहन नगर, मेरठ तिराहे की ओर जाने वाले किसी भी भारी वाहन को जाने नहीं दिया जाएगा। वहीं अन्य प्रमुख मार्गों पर भी भारी वाहनों का प्रवेश वर्जित रहेगा। हल्के वाहनों को रोकने का भी प्रबंध किया गया है। इसके साथ-साथ अलग-अलग इलाकों के अवैध कट बंद कराए जा रहे हैं। कांवड़ यात्रा के दौरान जिला पुलिस गूगलमैप के जरिये लोगों को वैकल्पिक रास्तों से भी अवगत कराने का काम करेगी।
21 से लेकर 27 तक हल्के वाहनों पर भी रहेगा प्रतिबंध
सावन की शिवरात्रि को लेकर 20 जुलाई की देर रात से 27 जुलाई की सुबह 8 बजे तक जिन भी प्रमुख मार्गों पर कांवड़ का संचालन होगा, वहां हल्के वाहनों को भी नहीं चलने दिया जाएगा। पहले एक लाइन में हल्के वाहन चलेंगे और कांवड़ियों की संख्या बढ़ने पर इनको दूसरे रास्तों से निकाला जाएगा। इसके साथ ही बसों के संचालन और रूट भी बदल दिए गए हैं। वहीं यात्रियों को दिक्कत ना हो इसके लिए वे जीपीएस सिस्टम का ध्यान रखेंगे।
विदेशी फूलों से होगा
बाबा का शृंगार
दूधेश्वरनाथ मठ मंदिर के महंत नारायण गिरी ने बताया है कि सावन मास की शिवरात्रि के लिए जलाभिषेक 25 की देर रात से 26 और 27 तारीख को सुबह तक होगा। जलाभिषेक से पूर्व मंदिर परिसर को रंग बिरंगी लाइटों से सजाने के साथ ही मंदिर परिसर में लाखों रुपए की कीमती विदेशी फूलों की सजावट की जाएगी। साथ ही भगवान भोलेनाथ को छप्पन भोग का प्रसाद अर्पित किया जाएगा। इस दौरान मंदिर में कई वीवीआईपी भी दूधेश्वरनाथ प्रांगण में भगवान भोलेनाथ का जलाभिषेक करेंगे। उन्होंने बताया है कि यहां सुरक्षा के लिहाज से कंट्रोल रूम बनाया गया है।
जहां सीसीटीवी की मॉनिटरिंग की जाएगी। इसके साथ ही पुलिस बल और पीएसी व पुलिस के सुरक्षा कमांडो यहां तैनात रहेंगे। सादे कपड़ों में महिला और पुरुष पुलिसकर्मियों की तैनाती की जाएगी और डिजिटल वॉलिंटियर्स की टीम के साथ ही सिविल डिफेंस के स्वयंसेवकों की भी मदद ली जाएगी। मंदिर परिसर में खास पुष्प और सजावटी सामग्री से मंदिर की शोभा बढ़ाई जाएगी। इस दौरान शिव भक्तों को चढ़ाने के लिए गंगाजल की व्यवस्था भी मंदिर प्रांगण में ही की जाएगी।
शिव भक्तों की बढ़ेगी भीड़, अधिक दिखेगा उत्साह
सूत्र बता रहे हैं कि अभी तक पुलिस-प्रशासन और दूधेश्वरनाथ मठ मंदिर के संतो संग हुई बैठक के बाद अंदाजा लगाया जा रहा है कि इस बार सावन माह के दौरान कांवड़ियों की संख्या में इजाफा होगा और शिव भक्तों का जगह-जगह पहले से ज्यादा स्वागत और प्रसाद वितरण कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।
बता दें कि 2 साल तक कोरोनावायरस के चलते कांवड़ यात्रा स्थगित रही थी। जिसके चलते इस साल पुलिस-प्रशासन और लोकल इंटेलिजेंस शिव भक्तों की संख्या में भारी इजाफा होने की बात कर रहा है।
गाजियाबाद और दिल्ली पुलिस के
बीच हुई कॉर्डिनेशन मीटिंग
(करंट क्राइम)। बुधवार को ही कांवड़ यात्रा के दृष्टिगत गाजियाबाद और दिल्ली पुलिस के बीच कोआॅर्डिनेशन मीटिंग दिल्ली स्थित डीसीपी नॉर्थ ईस्ट के कार्यालय पर आयोजित की गई। मीटिंग में दिल्ली पुलिस के ज्वाइंट सीपी, एडिशनल सीपी , डीसीपी नार्थ ईस्ट और अन्य वरिष्ठ अधिकारीगण मौजूद रहे। वहीं एसएसपी मुनिराज जी, एसपी ट्रैफिक रामानंद कुशवाहा, क्षेत्राधिकारी लोनी रजनीश उपाध्याय , अपर पुलिस अधीक्षक वक्षेत्राधिकारी साहिबाबाद अभिजीत विजय श्ांकर, सीओ इंदिरापुरम अभय मिश्र मौजूद रहे। मीटिंग में कांवड़ यात्रा के दृष्टिगत कानून, सुरक्षा व्यवस्था और यातायात व्यवस्था के संबंध में वार्ता की गई। साथ ही दोनों राज्यों की पुलिस के अधिकारियों के बीच आपसी सहयोग व समन्वय बनाने हेतु चर्चा भी हुई।
खुफिया तंत्र को किया गया अलर्ट, कांवड़ यात्रा पर रहेगी विशेष नजर : एसएसपी
(करंट क्राइम)। एसएसपी गाजियाबाद मुनिराज ने बताया है कि कांवड़ यात्रा को लेकर जिला प्रशासन और पुलिस पूरी तरीके से तैयारियां कर चुकी है। कांवड़ शिविर आयोजकों के संग बैठक की जा रही है। इसके साथ ही जिस भी इलाके में कांवड़ यात्रा की अधिक भीड़ रहती है वहां अतिरिक्त पुलिस बल के साथ-साथ 24 घंटे पुलिस की तैनाती रहेगी। कांवड़ यात्रा के दौरान लगभग 5000 पुलिसकर्मी और 500 से आसपास स्थाई और अस्थाई सीसीटीवी, ड्रोन कैमरे, वॉच टावर और आधा दर्जन कंट्रोल रूम बनाकर मार्ग संचालित कराने से लेकर सुरक्षा व्यवस्था की कमान संभालने के निर्देश दिए गए हैं। उन्होंने बताया कि वह एसपी और सीओ स्तर के साथ ही एसएचओ और बीट पुलिस के कर्मचारियों संघ बैठक कर चुके हैं। इस दौरान कांवड़ियों की सुरक्षा और उनके साथ सौहार्दपूर्ण व्यवहार रखने का भी निर्देश दिया गया है।
जलाभिषेक को बनाए जाएंगे अस्थाई पार्किंग स्थल
(करंट क्राइम)। एसपी यातायात रामानंद कुशवाहा ने बताया है कि जलाभिषेक के लिए दूधेश्वरनाथ मंदिर पर जाने के दौरान वाहनों के लिए अलग से पार्किंग स्थल बनाया गया है। हापुड़ चुंगी की ओर से आने वाले समस्त प्रकार के हल्के व छोटे वाहन जलाभिषेक हेतु मंदिर आने वाले मार्ग पर ही पार्किंग की व्यवस्था सेठ मुकंद लाल स्कूल एवं मार्केट के मुख्य मार्ग पर रहेगी। इससे आगे हापुड़ चौराहे की ओर वाहनों को प्रवेश नहीं दिया जाएगा। लाल कुआं की ओर से आने वाले समस्त छोटे हल्के वाहन जलाभिषेक हेतु पार्किंग व्यवस्था रामलीला मैदान घंटा घर में रखी जाएगी और हापुड़ रोड मार्गों पर आगमन पूरी तरह बंद रहेगा। विजय नगर गौशाला की ओर से आने वाले समस्त वाहन एमएच कॉलेज इंटर व मिलिट्री ग्राउंड में खड़े किए जाएंगे।
Discussion about this post