Noida News : नोएडा पुलिस ने एक बड़े ठग गैंग का पर्दाफाश करते हुए चार आरोपियों को पकड़ा है। ये गैंग शातिर तरीके से ज्वेलर्स के साथ धोखाधड़ी और क्रेडिट कार्ड लिमिट बढ़ाने के नाम पर करोड़ो रूपये की ठगी कर चुका है। माना जा रहा है की ये आरोपी पिछले पांच सालों में 150-200 से अधिक ज्वेलर्स का चूना लगा चुके हैं। खुलासा करने वाली टीम को 10 हजार रुपए इनाम की घोषणा की गयी है। कोतवाली सेक्टर 20 पुलिस को आरोपियों के पास से दो लाख 12 हजार रुपए नकद और छह मोबाइल बरामद हुए हैं।
ठगी का अनोखा तरीका
डीसीपी नोएडा हरीश चंद ने बताया किये गैंग बड़े शातिर तरीके से लोगो को उनके क्रेडिट कार्ड की लिमिट बढ़ाने के नाम पर उनसे जरूरी डिटेल और पैसे फोन में मंगवा लिया करते थे। और ठगी की रकम को रेजर वालेट में ट्रांसफर कराते थे, जिसका ज्वेलर्स भुगतान के लेन देन के लिए उपयोग करते हैं। फिर ज्वेलर से बात करके सोने के सिक्के खरीदने के नाम पर फ्रॉड करते थे। ये लोग इसके लिए पोर्टर एप का इस्तेमाल करते थे।
एसीपी रजनीश वर्मा ने बताया कि गिरोह के सदस्यों का कोई भी स्थाई पता नहीं है, नोएडा के अलावा इसने पूरे देश भर में ठगी की है। खरीदे किए गए सामान को ओएलएक्स पर बेच देते थे। और सोने की वस्तुओं को अन्य आनलाइन शापिंग एप के माध्यम से बेचा जाता था। आरोपियों की पहचान दिल्ली के भूपेंद्र, हिमांशु, ध्रुव रहलान और मध्य प्रदेश, ग्वालियर के सचिन परिहार के रूप में हुई है। गिरोह का सरगना भूपेंद्र है।
Discussion about this post