बिना नक्शा पास कराये संचालित हो रहे पम्पों पर होगी कार्रवाई
गाजियाबाद (करंट क्राइम)। जीडीए जल्द ही जनपदीय पेट्रोल पम्प संचालकों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करने जा रहा है। गाजियाबाद विकास प्राधिकरण (जीडीए)से बगैर नक्शा पास कराए चल रहे पेट्रोल पंप पर अब प्राधिकरण कार्रवाई करेगा और नक्शा पास करायेगा। हालांकि गाजियाबाद पेट्रोल -डीजल डीलर एसोसिएशन ने पूर्व में जीडीए द्वारा भेजे गए नोटिस को लेकर जीडीए उपाध्यक्ष एवं सचिव के साथ वार्ता कर इसका विरोध किया था। जीडीए सचिव बृजेश कुमार ने जीडीए के सभी 8 जोन के प्रवर्तन प्रभारियों को निर्देश दिए हैं कि वह जोनवार सभी पेट्रोल पंप की सूची तैयार करें। 10 दिन में इनकी सूची तैयार करने के बाद पेट्रोल पंप का नक्शा पास कराने के लिए फिर से इनके संचालकों को नोटिस भेजे जाएंगे। जीडीए सचिव ने सभी प्रवर्तन जोन के प्रभारियों को यह भी निर्देश दिए कि उनके क्षेत्र में संचालित पेट्रोल पंप का जीडीए से नक्शा पास है या नहीं। इसकी 10 दिन में रिपोर्ट तैयार करके दें। इसके बाद जीडीए प्रवर्तन दस्ता जांच कर रिपोर्ट जीडीए सचिव को सौंपेगा। जीडीए सचिव ने बताया कि संज्ञान में आया है कि जिले में अधिकांश पेट्रोल पंप का जीडीए से नक्शा स्वीकृत नहीं है। जबकि कुछ पेट्रोल पंप का भू-उपयोग के विपरीत संचालन हो रहा है। इसके लिए सभी 8 जोन के प्रवर्तन प्रभारियों से पेट्रोप पंप की रिपोर्ट तलब की गई है। यह जांच रिपोर्ट आने के बाद जीडीए पेट्रोल पंप स्वामियों पर शिकंजा कसेगा। ताकि पेट्रोल पंपों के नक्शे स्वीकृत कराए जा सकें।
गाज़ियाबाद में इस्लामिक स्टेट का झंडा: विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल का हंगामा
गाज़ियाबाद : गाजियाबाद से इस्लामिक स्टेट का झंडा या अन्य ऐसी गतिविधियों की खबर आती रहती है। हाल ही में...
Discussion about this post