ग़ाज़ियाबाद: ग़ाज़ियाबाद से एक हैरान करने वाले मामले में 16 साल की किशोरी ने पंखे से लटककर आत्महत्या कर ली। उसने जो सुसाइड नोट छोड़ा वो अपने आप में बड़ा सवाल खड़ा करता है। पुलिस ने शुक्रवार को घटना की जानकारी दी।
भाई ड्रग्स छोड़ दे इसलिए कर रही हूँ सुसाइड इन आखिरी शब्दों को लिखकर एक नाबालिक किशोर ने गाज़ियाबाद के वैशाली क्षेत्र में मौत को गले लगा लिया। किशोरी की उम्र 16 साल थी। पंखे से लटककर फांसी लगाने से पहले उसने एक सुसाइड नोट भी लिखा, जो दीवार पर चिपका रखा था।
पुलिस ने सूचना मिलने पर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। उसने ये कदम तब उठाया जब किशोरी की माँ घर से बाहर गयी हुई थी। वो अपनी माँ और तीन भाइयो के साथ वैशाली की एक टावर में रहती थी। जब माँ बाहर से लौट कर आयी तो कुंडी अंदर से बंद थी। दरवाजा खटखटाने पर जब कोई जवाब नहीं आया तो उसने पड़ोसियों को सूचित किया। पड़ोसियों ने पुलिस को फ़ोन कर सूचना दी, “जब पुलिस दरवाजा तोड़ कर अंदर घुसी तो पाया की किशोरी पंखे से लटकी हुई थी, अस्पताल ले जाने पर डॉक्टरों ने उसको मृत घोषित कर दिया।”
सुसाइड नोट में किशोरी ने अपने इस कदम के लिए किसी को जिम्मेदार नहीं ठहराया है, उसने लिखा “में आत्महत्या कर रही हूँ, ताकि मेरा भाई ड्रग्स छोड़ सके”। पुलिस ने बताया की मृत लड़की का भाई पॉस्को एक्ट के तहत जेल में बंद है।