गाजियाबाद: साहिबाबाद के खोड़ा थाना क्षेत्र में मकान मालिक ने अपनी किरायेदार महिले के शव के बारे में पुलिस को सूचना दी। आदर्श नगर कॉलोनी में एक महिला की गला रेतकर हत्या कर दी गई। जब कई दिन से कमरा नहीं खुला तो मकान मालिक ने खोल के देखा की महिला का शव कमरे में पड़ा है। पति पांच साल की बेटी के साथ लापता है।
गायब व्यक्ति मूल रूप से बिहार के अररिया का रहने वाला है, जीतू अपनी पत्नी सुलोचना और 5 वर्षीय बेटी के साथ रहता है। चार माह पहले ही उसने किराये पर कमरा लिया था, वह राजमिस्त्री का काम करता है।
जीतू दो दिन से घर से लापता था और उसके कमरे की कुंडी लगी हुई थी। मकान मालिक को शक होने पर उसने कमरे को चेक किया तो बाहर से कुंडी लगी हुई थी। जब कमरा खोला तो सुलोचना का शव फर्श पर पड़ा था। देखने पर पता चला की उसकी गली रेतकर हत्या की गई है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस पति की तलाश में जुटी है।
Discussion about this post