गाज़ियाबाद: साइबर अपराधियों ने कविनगर थाने में तैनात पुलिसकर्मी के बेटे और पत्नी के खाते से 11 लाख 37 हजार रुपए उड़ा डाले। ठगी को अंजाम देने के लिए पहके पुलिसकर्मी के बेटे के व्हाट्सएप पर टेलीग्राम का लिंक भेजा और इसके बाद खाता संख्या और IFSC की जानकारी लेने के बाद रूपये उड़ा लिए।
जब खाते से रकम निकालने का मोबाइल पर मैसेज आया तब फ्रॉड का पता चला। पीड़ितों ने इसकी सूचना संबंधित बैंक के अधिकारियों और पुलिस को दी। पुलिसकर्मी ने कविनगर थाने में धोखाधड़ी की रिपोर्ट दर्ज कराई है।
कविनगर थाने में तैनात हेड कांस्टेबल मोहर सिंह के बेटे सुनील कुमार के व्हाट्सएप नंबर पर साइबर अपराधियों ने टेलीग्राम का एक लिंक भेजा, जिस पर उसने क्लिक किया। जालसाजों ने उससे खाता संख्या और IFSC की जानकारी मांगी। डिटेल फीड करते ही बेटे के खाते से रकम डेबिट हो गई।
सिपाही के बेटे के मोबाइल नंबर से उनकी पत्नी शकुंतला देवी का खाता भी अटैच है, उनकी पत्नी के खाते से भी छह लाख 7 हजार रुपए डेबिट हो गए।अन्य रकम उनके बेटे के खाते से डेबिट हुई।
कुल मिलाकर साइबर क्रिमिनलों ने 11 लाख 37 हजार रुपए निकाल लिए। उन्होंने बताया कि मोबाइल पर खातों से रकम डेबिट होने की जानकारी मिलने पर उनके और परिवार के लोगों के पैरों तले से जमीन खिसक गई। इसकी जानकारी तत्काल संबंधित बैंक अधिकारियों और पुलिस को दी गई। कविनगर कोतवाल योगेंद्र मलिक ने बताया कि मामले में धोखाधड़ी की रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। अपराधियों तक पहुंचने के लिए साइबर सेल की टीम की मदद ली जा रही है। जालसाजों को जल्द पकड़ लिया जाएगा।