नोएडा: नोएडा से एक हैरान कर देने वाले मामले में बुलंदशहर के एक युवक को प्रेमिका के परिजनों ने शादी का प्रस्ताव का लालच देकर घर पर बुलाया और फिर उसका खतना करवा दिया। पीड़ित युवक विशाल नोएडा में किसी प्राइवेट कंपनी में नौकरी करता है जहाँ उसकी दोस्ती दूसरी धर्म की युवती से हो गयी। युवती ने विशाल से शादी करने की बात अपने घर पर कही। शयद यही बात उसके परिजनों को नागवार गुजरी और ऐसा आपराधिक प्लान बना लिया।
शादी के प्रस्ताव के बहाने बुलाया घर
आरोप है कि विशाल को 24 जुलाई को प्रेमिका के परिजनों ने उसे शादी की बातचीत करने के बहाने अपने घर बुलाया, जहाँ परिवार के चार लोगों ने उसे बंधक बना लिया। बंधक बनाने वालो के साथ कोई एक चिकित्सक भी शामिल था। बंधक बनाकर उसको निजी अस्पताल ले जाकर उसका खतना करवा दिया। प्रेमिका के घरवालों ने युवक पर धर्म परिवर्तन करने का भी दबाव बनाया।
गुलावठी क्षेत्र निवासी पीड़ित विशाल मंगलवार को अपनी प्रेमिका के साथ मामले की शिकायत लेकर एसपी सिटी बुलंदशहर के कार्यालय पंहुचा। उन्होंने मामला गौतमबुद्ध नगर जिले से संबंधित होने का हवाला देते हुए जांच कराने की बात कही है। विशाल ने एसपी सिटी को शिकायती पत्र देकर बताया कि वह नोएडा के थाना फेज-2 क्षेत्र में नौकरी करते हुए उसकी दोस्ती दूसरे धर्म की एक युवती से हो गई। दोनों बालिग है और शादी करना चाहते हैं। जब प्रेमिका ने अपने परिजनों से बात की तो 24 जुलाई को प्रेमिका के परिजनों ने उसे बातचीत करने के लिए घर बुलाया। लेकिन ये सब एक साजिश थी, एक चिकित्सक समेत परिवार के चार लोगों ने उसे बंधक बना लिया।
पहले विशाल को इंजेक्शन लगाकर बेहोश कर दिया और फिर एक निजी अस्पताल ले जाकर उसका खतना करा दिया गया। होश में आने के बाद उसके साथ मारपीट कर धर्म परिवर्तन के लिए दबाव बनाया गया। विशाल की प्रेमिका ने किसी तरह उसके परिजनों को इस बात की सूचना दी तब उन्होंने जाकर विशाल को उनके चंगुल से छुड़वाया। फिलहाल विशाल की प्रेमिका को भी अपने परिजनों से जान का खतरा है और वो भी उन्ही के साथ आ गयी है। पुलिस ने मामले का संज्ञान लेते हुए उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया है।
Discussion about this post