हरियाणा: करनाल में नशा मुक्ति अभियान के तहत आयोजित राज्य स्तरीय ‘साइक्लोथॉन’ के समापन समारोह को संबोधित करते हुए हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने राज्य भर के होटलों, रेस्तरां, बार और वाणिज्यिक प्रतिष्ठानों में ग्राहकों को हुक्का उपलब्ध करवाने पर रोक लगा दी है।
कुछ महीने पहले हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष ज्ञान चंद गुप्ता द्वारा राज्य में होटल, रेस्तरां, पब, बार और नाइट क्लबों में हुक्का उपलब्ध करवाने पर प्रतिबंध लगाने की मांग की थी। मई में गुप्ता ने इस संबंध में खट्टर को पत्र लिखा था। स्पीकर ने बार और क्लबों में हुक्का पीने को ”ज्वलंत समस्या” बताया था और इस पर गहरी चिंता जताई थी।
अब हरियाणा के फेमस पार्टी हब गुरुग्राम के क्लबों में भी हुक्का मिलना मुश्किल हो जाएगा। इससे ग्राहकों में कमी आने के साथ साथ रेस्टोरेंट मालिकों को भी नुक्सान हो सकता है।
Discussion about this post