दिल्ली-एनसीआर – दिल्ली के दयालपुरी निवासी एक युवती को बाइक सवार दो युवकों ने 12 सितंबर को धक्का देकर दुष्कर्म का केस वापस लेने की धमकी दी। आरोप है कि बाइक सवार ने चाकू दिखाकर कहा कि मयंक तिवारी और विश्वमित्र तिवारी के खिलाफ केस को वापस ले लो नहीं तो जान से मार देंगे। मामले में युवती ने मयंक, विश्वमित्र और दो अन्य युवकों के खिलाफ नंदग्राम थाने में केस दर्ज कराया है। युवती का कहना है कि वह एक टीवी चैनल में एंकर हैं। एसीपी नंदग्राम का कहना है कि मामले में जांच की जा रही है।
मकान बेचने के नाम पर हड़पे चार लाख
नंदग्राम के घूकना निवासी सत्यवीर सिंह से उनके ही परिचित सुधीर त्यागी ने अपना मकान बेचने के नाम पर चार लाख रुपये हड़प लिए। आरोप है कि रुपये लेने और इकरारनामा होने के बावजूद सुधीर ने उनके नाम बैनामा नहीं किया। वहीं, मकान बैंक में बंधक होने के बावजूद उन्होंने उन्हें रुपये हड़पने की मंशा से मकान बेचने का सौदा किया। मामले में उन्होंने सुधीर त्यागी और उनकी पत्नी रेणु त्यागी के खिलाफ नंदग्राम थाने में केस दर्ज कराया है। एसीपी नंदग्राम का कहना है कि मामले में जांच की जा रही है।
Discussion about this post