नोएडा : सोशल मीडिया पर BJP की सांसद मेनका गांधी (Maneka Gandhi) का एक इंटरव्यू बहुत तेजी से वायरल हो रहा है। मेनका गाँधी ने इस्कॉन (Iskcon) इंटनेशनल सोसायटी फॉर कृष्णा कॉन्शियसनेस की गौशालाओं को लेकर गंभीर आरोप लगाए है। उन्होंने कहा की आजकल सबसे बड़े धोखे की बात करें तो वो है इस्कॉन। मेनका गाँधी ने आरोप लगाया की इस्कॉन की गौशालाओं में सिर्फ दूध देने वाली गाय ही रखी जाती हैं। उनके किसी गोशाला विजिट के दौरान न तो उन्हें एक सुखी गाय मिली न ही कोई बछड़ा।
वायरल क्लिप में मेनका गांधी ने कहा की उन्होंने इस्कॉन की अनंतपुर गोशाला का दौरा किया था। भाजपा सांसद ने कहा कि इस्कॉन वाले जितनी गायें कसाइयों को बेचते हैं, उतना कोई नहीं बेचता।
मेनका गाँधी इतने पर भी नहीं रुकी और कहा “सड़क पर जाकर जो हरे राम, हरे कृष्ण करते हैं और कहते हैं दूध…दूध…दूध पर उनका पूरा जीवन है। जितनी गाय उन्होंने कसाइयों को बेची हैं, शायद ही किसी और ने बेची हों।”
ये पहला मौका नहीं है जब इस्कॉन विवाद में घिरा है इससे पहले भी फंडिंग और धर्म कर्म के नाम पर फ्रॉड को लेकर इस्कॉन पर आरोप लगते रहे है।