मध्यप्रदेश में एक अनोखा मामले में एमपी सरकार ने एक लेडी कांस्टेबल को सेक्स चेंज करवाने की अनुमति दे दी ह। एक महिला पुलिस आरक्षक (कांस्टेबल) बचपन से पुरुष बनना चाहती थी, अब उसका सपना सच होने वाला है। लेडी कांस्टेबल ने पिछले कई सालों से सेक्स चेंज की अनुमति के लिए प्रार्थना पत्र डाल रखा था, उसको अब मर्जी केअनुरूप (सेक्स चेंज) लिंग परिवर्तन कराने की इज़ाज़त मिल गई है।
एमपी गृह विभाग के अपर मुख्य सचिव डॉ. राजेश राजौरा ने बताया कि महिला कांस्टेबल ने सेक्स चेंज करने का एक प्रार्थना पत्र विभाग में सौंपा था। इस मामले में विभाग ने विधि विभाग से भी सलाह ली थी।
इस मामले में सेक्स चेंज से जुड़े प्राप्त सुझावों के बाद महिला पुलिस आरक्षक को लिंग परिवर्तन कराने की अनुमति पुलिस मुख्यालय से प्राप्त प्रस्ताव के आधार पर प्रदान कर दी गयी है। वर्तमान में महिला कांस्टेबल रतलाम जिला पुलिस बल में तैनात है। जानकारी के अनुसार, महिला पुलिस आरक्षक बचपन से ही “जेंडर आडेंटिटी डिसऑर्डर ” से पीड़ित है। महिला की इस डिसऑर्डर की पुष्टि मनोचिकत्सिकों की जांच में भी हो चुकी है। मनोचिकत्सिकों ने उसे जेंडर परिवर्तन (लिंग परिवर्तन) की सलाह भी दी।
Discussion about this post