कमिश्नरेट में अभी और चल सकती है तबादला एक्सप्रेस
गाजियाबाद (करंट क्राइम)। गाजियाबाद में शनिवार की रात एक तबादला एक्सप्रेस चली जिसमें कुछ निरीक्षक और उपनिरीक्षकों के कार्यक्षेत्र में परिवर्तन किया गया है। परिवर्तन किए जाने के बाद जिले और कमिश्नरेट में चर्चा हो रही है कि चुनावी पोस्टिंग के चलते दो बिरादरी को लिस्ट से दूर रखा गया है। सूत्र बता रहे हैं कि जिले के कुछ पुलिस अधिकारियों को इसका नुकसान उठाना पड़ा है और आने वाले दिनों में और भी उठाना पड़ सकता है। बताया जा रहा है कि कमिश्नरेट बनने के बाद जिले में तीन तबादला लिस्ट चल चुकी है ंऔर कुछ और छोटी लिस्ट आने की संभावना जताई जा रही है। पुलिस के सूत्र बता रहे हैं कि जिले की एक खास चौकी पर सीधे पोस्टिंग दी गई है जबकि पुराना सिस्टम यह था कि लाइन से थाने और थाने से चौकी पर तैनाती होती थी। कुल मिलाकर अभी कमिश्नरेट सिस्टम में क्या चल रहा है और क्या होना बाकी है यह देखना होगा। उधर पुलिस के सूत्र बता रहे हैं कि आगामी चुनाव के मद्देनजर प्रमुख पोस्टिंग से दो बिरादरियों को दूर रखने का हिंट मिला है। जिसके बाद जिले में भी इसके इफेक्ट देखे गए है। बताया जा रहा है कि अभी जिले में कुछ और परिवर्तन भी देखने को मिल सकते हैं।
इसका असर अन्य जिलों में भी दिखेगा। उत्तर प्रदेश पुलिस में पहले भी कास्ट फैक्टर के आधार पर पोस्टिंग का कार्ड खेला जा चुका है। विधानसभा चुनाव से पहले एक कास्ट चेहरों को महत्वपूर्ण जिम्मेदारियां सौंपी गई थी, तो वहीं नगर निगम चुनाव की आचार संहिता लगने से पहले सिर्फ दो बिरादरियों को पोस्टिंग लिस्ट से दूर रखा जा रहा है। साथ ही वह जहां पर पोस्टिंग पर हैं उनको साइडलाइन किया जा रहा है। कुल मिलाकर पुलिस महकमे और गाजियाबाद कमिश्नरेट में तरह-तरह की चर्चाएं चल रही हैं।
आयुष्मान कार्ड बनाने के लिए लेता था घूस: कर्मचारी दरखास्त
Ghaziabad: आयुष्मान कार्ड बनाने के नाम पर घूस लेने के मामले का मामूला जानकारी के रूप में सामने आया है।...
Discussion about this post