गाजियाबाद (करंट क्राइम)। निकाय चुनाव नवंबर-दिसंबर में प्रस्तावित हैं और भाजपा ने अपनी तैयारियों को शुरू कर दिया है और पार्टी के आला नेताओं सहित खुद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जनपद गाजियाबाद के दो दिनों के प्रवास कार्यक्रम में स्थानीय नेताओं से चुनाव में जुट जाने का आह्वान किया। इसके अलावा समाजवादी पार्टी में पार्षदों के आवेदकों से बॉयोडाटा लेने का काम किया जा रहा है वहीं कांग्रेस में इन दिनों ज्वाईनिंग का कार्यक्रम खूब देखने को मिल रहा है। अभी दो दिन पूर्व पश्चिमी उत्तर प्रदेश के प्रभारी प्रदीप नरवाल की मौजूदगी में लोनी की सियासत के मजबूत खिलाड़ी रहे दिवंगत नेता औलाद अली के पुत्र की ज्वाईनिंग कराई गई वहीं बुधवार को महानगर अध्यक्ष लोकेश चौधरी ने बसपा सहित कांशीराम सर्व समाज सेना के नेताओं ने कांग्रेस का दामन थाम लिया। कांग्रेस में जहां ज्वाईनिंग चल रही हैं वहीं अन्य दलों में ज्वाईनिंग के नाम पर सूखा पड़ा हुआ है। बता दें कि पिछले दिनों कांग्रेस के जिला कार्यालय पर दिवंगत नेता औलाद अली के पुत्र मजहर अली मुखिया ने अपने समर्थकों के साथ कांग्रेस का दामन थामा। कांग्रेस के जिला स्तर पर हुई ज्वाईनिंग के बाद अब महानगर कांग्रेस अध्यक्ष लोकेश चौधरी ने बसपा सहित कांशीराम सर्व समाज सेना के पदाधिकारियों को पार्टी में शामिल कराया है। बुधवार को कांग्रेस में शामिल होने वालों में रामेश्वर दत्ता पूर्व मंडल कोआॅर्डिनेटर बीएसपी, बॉबी अन्ना अध्यक्ष काशीराम सेना, विनोद कर्दम पूर्व मंडल महासचिव कोआॅर्डिनेटर बीबीएफ, संजीव कुमार पूर्व विधानसभा अध्यक्ष मुरादनगर, बीएसपी सुनील भारती मंडल महासचिव बीएसपी, रिंकू गौतम और सेक्टर महासचिव बीएसपी मोनू गौतम , बीएसपी सचिन कुमार, नसीम खान , अमर सिंह, आनंद पूर्व विधानसभा सचिव मुरादनगर प्रमुख हैं। चुनावी सीजन शुरू होने वाला है और कांग्रेस में ज्वाईनिंग सेशन शुरू हो चुका है और अब देखना होगा कि कांग्रेस आने वाले निकाय चुनाव में खुद की स्थिति में कितना फेरबदल कर पाती है या फिर हाल ही में हुए विधानसभा चुनाव की तर्ज पर ही पार्टी का रिजल्ट रहेगा।
बेंगलुरु कन्नड़ अभिनेता नागभूषण गिरफ्तार कपल पर चढ़ा दी तेज स्पीड कार, महिला की मौत
पुलिस ने रविवार को कहा कि कन्नड़ फिल्म अभिनेता नागभूषण एसएस को गिरफ्तार कर लिया गया है, क्योंकि कथित तौर...
Discussion about this post