नोएडा : नोएडा में आजकल घरेलू सहायिका द्वारा चोरी के मामले लगातार सामने आ रहे है। घरेलू सहायिका के रूप में ये शातिर महिलाएँ पहले आपके घर में घुस जाएगी और फिर मौका देख पैसे चुराकर भाग जाएंगी। आपको ज्ञात भी नहीं होगा और आपका सब लुट चूका होगा।
नोएडा के बाद ऐसा एक मामला ग्रेटर नोएडा में आया है। बीटा-2 कोतवाली क्षेत्र में एक मकान मालिक ने अपनी घरेलू सहायिका के खिलाफ 23 लाख 50 हजार रुपए की चोरी करने की रिपोर्ट दर्ज करवाई है। पुलिस ने एफआईआर दर्ज करके जांच शुरू कर दी है।
मनीष सिंघल बीटा-2 थाना क्षेत्र में स्थित पूर्वांचल रॉयल सिटी सोसाइटी में रहते है। बीती रात मनीष ने थाने में अपनी घरेलू सहायिका के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है। FIR के मुताबिक मनीष के घर पर उनका और उनके रिश्तेदार के पैसे रखे हुए थे। उन्होंने आलमारी चेक करने पर पता चला की उसमे से कुल 23 लाख 50 हजार रुपए गायब है। इतनी बड़ी रकम गयाब देख उनको गहरा सदमा लगा, पीड़ित ने अपनी घरेलू सहायिका ममता पर चोरी का शक जाहिर करते हुए थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है।
Discussion about this post