हरियाणा: आजकल ऑनलाइन गेम और ऑनलाइन उत्पीड़न के काफी मामले सामने आ रहे है। हाल ही में हरियाणा के युवक ने ऑनलाइन गेम के जरिए जयपुर की एक युवती से दोस्ती की और उसको अपने जाल में फंसा कर उसका यौन शोषण कर वीडियो बना लिया।
युवक की दोस्ती लड़की से ऑनलाइन गेम पर हुई फिर दोनों पार्टनर बनकर PUBG खेलने लगे। युवक ने लड़की को खेल के बहाने अपनी जाल में फंसाया और उससे मिलने जयपुर पहुंच गया। युवक ने गांधीनगर रेलवे स्टेशन के पास एक होटल में रूम बुक किया और लड़की को बहला फुसलाकर अपने रूम में बुला लिया।
21 वर्षीय युवती ने बताया कि सितंबर 2019 में HAFO गेम खेलने के दौरान हरियाणा के शुभम नाम के युवक से बातचीत हुई। और फिर वो साथ में PUBG खेलने लगे। इसी दौरान युवक उससे जयपुर मिलने पहुंच गया और लड़की को होटल में बुलाया। वहां पहुंचकर युवक की नियत खराब हो गयी और लड़की के साथ दुष्कर्म कर उसका न्यूड वीडियो बना लिया। युवक दो साल तक पीड़िता को ब्लैकमेल करता रहा और पीड़िता के साथ आरोपी युवक ने कई बार दुष्कर्म किया। अब पीड़िता ने परेशान होकर युवक के खिलाफ थाने में एफआईआर दर्ज करवाई है।