साहिबाबाद: साहिबाबाद के शहीद नगर पुलिस चौकी के पास हुई सोनू नाम के युवक की हत्या का पुलिस ने खुलासा कर दिया। मृतक सोनू रावत के साथी संतोष को ही उसकी हत्या के जुर्म में गिरफ्तार किया गया है। मात्र 40 रुपये को लेकर हुए झगड़े में संतोष ने अपने साथी सोनू के सिर डंडा मारकर उसकी हत्या कर दी। पूछताछ में आरोपी युवक ने अपना जुर्म कबूल कर लिया है। आगे की पूछताछ जारी है।
छह अगस्त को शहीद नगर पुलिस चौकी के पास पुलिस को एक युवक की हत्या की सूचना मिली थी। मृतक सोनू के सिर पर चोटे के निशान थे। सोनू मजदूरी का काम करता था। जब पुलिस ने छानबीन शुरू की तो साथ के मजदूरों ने उसके साथी संतोष पर ही हत्या का शक जताया।
संतोष वारदात कर के फरार था। पुलिस को सीमापुरी डिपो के पास उसके होने की सूचना मिली थी। पुलिस की टीम तुरंत मौके पर पहुंचकर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में उसने अपना जुर्म कबूल कर लिया।
आरोपी संतोष ने बताया कि वह गोंडा के चिरहैंडा बालपुर बाजार का रहने वाला है। वो सोनू के साथ यहाँ मजदूरी का काम करता है। दोनों का कोई स्थायी ठिकाना नहीं था। रात में वो यही कही सो जाते थे। हादसे वाली रात को दोनों शहीद नगर पुलिस चौकी के पास अपना ठिकाना बनाया। दोनों ने बैठकर शराब पी। इसके बाद शराब के रुपये को लेकर दोनों में विवाद हो गया। सोनू के 40 रूपये उस पर उधार हो गए। सोनू उससे अपने रूपये मांग रहा था और गाली गलौज पर उतर आया। गुस्से में संतोष ने उसके सिर पर डंडे से मारकर हत्या कर दी और फरार हो गया।
Discussion about this post