Noida News : सैक्सटॉरशन के केस लगातार बढते जा रहे है। नोएडा में एक युवक को एक अनजान वीडियो कॉल आया और वो जाल में फंस गया। साइबर अपराधियों ने उसके अश्लील फोटो यूट्यूब पर अपलोड करने की धमकी देकर दो लाख रुपए ठग लिए। युवक ने जैसे तैसे दो लाख रूपए दिए लेकिन आरोपी तब भी नहीं रुके और लगातार युवक पर और पैसे देने का दबाव बनाने लगे। परेशान होकर पीड़ित ने नोएडा सेक्टर 49 थाना पुलिस से मामले की शिकायत की है। पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
रिपोर्ट के अनुसार, सेक्टर 51 निवासी अनिल कुमार ने सेक्टर 49 थाने में शिकायत दर्ज करवाई की कुछ दिनों पहले रात के समय उनके व्हाट्सएप नंबर पर एक अनजान नंबर से वीडियो कॉल आई। वीडियो कॉल रिसीव कर के देखा की दूसरी और एक युवती थी, जो उनसे अश्लील बातें करने लगी। इतना ही नहीं वो वीडियो कॉल के दौरान निर्वस्त्र हो गई। उन्होंने ये देखकर तुरंत अपनी ओर से फोन काट दिया। कुछ दिनों बाद उनके पास एक व्यक्ति का फोन आया और कहा की एक व्यक्ति ने उनकी अश्लील फोटो दी है और यूट्यूब पर अपलोड करने के लिए कहा है। अगर आप चाहते हो की फोटो यूट्यूब पर अपलोड नहीं हो, तो इसके लिए कीमत देनी होगी।
पीड़ित अनिल कुमार ने पुलिस को बताया कि “कुछ देर बाद ही एक अन्य व्यक्ति का फोन उनके पास आया जो खुद को दिल्ली क्राइम ब्रांच में एक अधिकारी बता रहा टी है। उस व्यक्ति ने उनको डराते हुए कहा कि यूट्यूब पर उनकी फोटो अपलोड है, यदि जल्दी ही फोटो को डिलीट नहीं किया, तो उनके खिलाफ गिरफ्तारी का वारंट जारी किया जाएगा। पीड़ित का कहना है कि इसके बाद वह काफी डर गया। आरोपियों ने उससे दो लाख रुपए अपने खाते में डलवा लिए। इसके बाद भी वह नहीं माने और लगातार और पैसों की मांग कर रहे हैं। पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
Discussion about this post