Noida News : नोएडा में एक घरेलू सहायिका के द्वारा लूट का मामला सामने आया है। घटना फेस-2 थाना क्षेत्र के सेक्टर-93 स्थित एक सोसाइटी कि है। जहाँ घरेलू सहायिका ने पहले मालिक के खाने में नशीला पदार्थ मिलाकर बेहोश किया और फिर 10 लाख रुपए की नकदी साफ़ कर दी। पैसे लेकर नौकरानी और उसका पति गायब है। पीड़ित ने नौकरानी और उसके पति के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है।
राजकुमार सेक्टर 93 स्थित सिल्वर सिटी के टावर-12 के फ्लैट नंबर-108 रहते हैं। उन्होंने सोनिया खान और उसके पति हाफिज को घर में खाना बनाने और साफ-सफाई के लिए रखा हुआ था। सोनिया उनके लिए खाना बनाती थी और हाफिज घर में साफ सफाई करता था। उन्होंने 13 अगस्त को इस घटना को अंजाम दिया, दोपहर के समय सोनिया ने खाना बनाया और पति घर की सफाई कर रहा था। दोपहर के खाने में ही सोनिया ने खाने में नशीला पदार्थ मिला दिया था, जिसे खाकर वह बेहोश हो गए। थोड़ी देर बाद उन्हें ऑफिस से कॉल आया, उस वक्त बात नहीं कर पा रहे थे। उनके पड़ोस में रह रहे एक व्यक्ति उन्हें जेपी अस्पताल ले गए।
राजकुमार ने पुलिस को दिए बयान में बताया कि अस्पताल से घर आकर देखा तो लॉकर खुला हुआ था और उसमें रखे 10 लाख रुपए गायब थे। सोनिया को कॉल करने पर उसका फ़ोन स्विच ऑफ मिला। तब जाकर राजकुमार को लूट का अहसास हुआ और सोनिया और उसके पति पर चोरी का शक जताते हुए मुकदमा दर्ज कराया है। पीड़ित की शिकायत के आधार पर फेस-2 थाना पुलिस ने घरेलू सहायिका और उसके पति पर मुकदमा दर्ज कर दोनों की तलाश शुरू कर दी है।
Discussion about this post