नोएडा : नोएडा एनसीआर में मेट्रो की सुरक्षा व्यवस्था बहुत सख्त है। लाखों की संख्या में यात्री प्रतिदिन मेट्रो का सफर करते है, ऐसे में उनकी सुरक्षा की जिम्मेदारी प्रबंधन की होती है। रविवार को सेक्टर-52 मेट्रो स्टेशन पर चेकिंग के दौरान एक युवक के पास तमंचा मिला। मेट्रो की सुरक्षा में लगी CISF ने उसे तुरंत गिरफ्तार कर पुलिस के हवाले कर दिया।
रविवार को रात करीब आठ बजे युवक तमंचा छुपाकर मेट्रो में घुसने की फिराक में था। लेकिन, मेट्रो में चेकिंग के दौरान पकड़ा गया। CISF ने आरोपी को पुलिस को सौंपकर अवैध हथियार रखने के आरोप में मुकदमा दर्ज कराया है।
पुलिस जाँच में पता चला की आरोपी का नाम मुनव्वर है जो मेरठ की जाकिर कालोनी का रहने वाला है। आरोपी नोएडा में रंगाई-पुताई का काम करता है। पूछताछ में आरोपी ने पुलिस को बताया कि गांव में रहने वाले एक परिवार को धमकाने के लिए तमंचा अपने पास रखा हुआ था।
हालांकि पुलिस जांच में लगी हुई है और पता लगाने की कोशिश कर रही है की कही उसका मकसद कोई वारदात करना तो नहीं था।
Discussion about this post