Noida News : नोएडा में बदमाशों के हौसले बुलंद है। शहर में चेन स्नेचिंग की घटनाएं रुकने का नाम नहीं ले रही है। बाइक सवार बदमाशों को नोएडा को चेन स्नेचिंग करते हुए किसी भी सीसीटीवी और पब्लिक प्लेस का खौफ नहीं रह गया। जिले में पुलिस पेट्रोलिंग और जगह-जगह पर सीसीटीवी लगे होने के बावजूद भी आए दिन बाइक सवार बदमाश बिना किसी डर के लोगो की चेन, पर्स और मोबाइल छीनकर फरार हो जाते हैं। सेक्टर-49 थाना क्षेत्र में भी एक आईटी प्रोफेशनल से बाइक सवार बदमाश चैन छीनकर फरार हो गए।
नोएडा के अमरपाली प्रिंसली स्टेट सेक्टर-76 में रहने वाले सत्यम मिश्रा एक आईटी प्रोफेशनल है। 11 अगस्त की ये घटना है जब वो शुक्रवार को सेक्टर 50 की मार्केट में सिम बदलवाने के लिए गए। उसी दौरान मार्किट के बीचो-बीच अपाची बाइक सवार बदमाशों ने पीछे से आकर उनकी चैन छीन ली। जिसकी कीमत दो लाख से ऊपर थी। आनन् फानन में सत्यम मिश्रा ने 112 पर कॉल किया, लेकिन जब तक चोर फरार हो गए । पुलिस ने पहुंच कर और आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे को खंगाला। सत्यम मिश्रा ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज में साफ-साफ घटना दिख रही थी। इस घटना के बाद सत्यम मिश्रा को ऑनलाइन एफआईआर दर्ज करवाने के लिए कहा गया। सत्यम मिश्रा से ऑनलाइन एफआईआर दर्ज नहीं हो पाई।
एक हफ्ता बाद हुई एफआईआर
पीड़ित ने एक हफ्ता भटकने के बाद थाने में मुकदमा दर्ज कराया है, पीड़ित की 2 लाख 30 हजार की चैन का इंश्योरेंस बना हुआ था। इंश्योरेंस एजेंसी को अप्लाई करने से पहले उन्हें एफआईआर की कॉपी चाहिए थी। वहीं, पुलिस बदमाशों की तलाश में जुटी है
Discussion about this post