नोएडा : नोएडा में अपने अब अगर अपने वाहन पर जाट, ब्राह्मण, क्षत्रिय, पंडित, जाटव या कुछ ऐसा ही शब्द लिखवा रखा है तो हो जाएं सावधान। नोएडा ट्रैफिक पुलिस जनपद में जातिसूचक शब्द लिखे होने वाले वाहनों के खिलाफ लगातार कार्रवाई करने में जुटी हुई है। जाति या संप्रदाय सूचक शब्द लिखा होना ट्रैफिक नियमो का उलंघन है। नोएडा ट्रैफिक पुलिस लगातार ऐसे वाहन चालकों के चालान कर रही है। सोमवार को भी नोएडा ट्रैफिक पुलिस ने विशेष अभियान चलाकर 498 वाहनों के चालान काटे।
301 वाहनों के जाति या संप्रदाय सूचक शब्द लिखे होने पर काटे चालान
सोमवार को नोएडा ट्रैफिक पुलिस के शीर्ष अधिकारियो के नेतृत्व में यातायात पुलिस ने पूरे जनपद में विशेष अभियान चलाकर ऐसे वाहनों पर कार्रवाई की। मोटर व्हीकल एक्ट के अंतर्गत ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों के चालान काटे गए। इस दौरान यातायात पुलिस ने जातिसूचक, संप्रदाय सूचक शब्द लिखे 301 वाहनों के चालान काटे। शीशों पर काली फिल्म लगाकर चार पहिया वाहनों के 109 वाहन चालकों के खिलाफ कार्रवाई की गयी। इसके अलावा बिना ड्राइविंग लाइसेंस के वाहन चलाने वाले 88 वाहन चालकों के खिलाफ कार्रवाई की है।