Noida News : नोएडा के सेक्टर-78 में स्थित वेद वन पार्क (Ved Van Park) एक थीम पार्क है। जिस वजह से इसमें भीड़ दिन बदिन बढ़ती जा रही है। नोएडा से ही नहीं, बल्कि पूरे दिल्ली-एनसीआर से लोग इस पार्क का आनंद लेने आरहे है। ज्यादा भीड़ को देखते हुए वेद वन पार्क में नोएडा प्राधिकरण द्वारा प्रवेश शुल्क के रूप में 20 रुपये से 50 रुपये वसूलने की योजना बनाई गयी है।
लेकिन आसपास की हाउसिंग सोसायटी के निवासी मांग कर रहे हैं कि उन्हें पास जारी किया जाए। क्यूंकि उनके आस पास सैर सपाटे और खुली हवा लेने के लिए बस यही एक पार्क है। निवासियों ने वेद वन पार्क के आसपास यातायात प्रबंधन को दुरुस्त करने के लिए भी अपने सुझाव दिए हैं। प्राधिकरण प्रक्रिया पूरी होने के बाद इस पर फैसला लेगा।
वेद वन पार्क के पास अंतरिक्ष गोल्फ व्यू -2, विंडसर कोर्ट, महागुन मोर्डर्न, हाइडपार्क सेक्टर -78 के प्रवेश-निकास मुख्य द्वार वेदवन पार्क के मुख्य गेट नंबर 2 और 3 के सामने हैं। सोसाइटी के निवासियों के आसपास सुबह-शाम की सैर के लिए केवल एक यही वेद वन पार्क है, और उनको इसके लिए 20 से 50 रुपये का भुगतान करना पड़ेगा, यह उचित नहीं है। इसलिए उनका कहना है की उनको पास जारी किये जाएं और शुल्क केवल बाहरी लोगों पर लगाया जाए।
Discussion about this post