नोएडा : नोएडा सेक्टर-33 स्थित इस्कॉन मंदिर (Iskcon Temple) में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी (Janmastami) के त्यौहार को धूमधाम से मनाने की तैयारी जोरो शोरो से चल रही है ।। मंदिर प्रशासन ने खास व्यवस्था के तहत तैयारी शुरू कर दी है। इस्कॉन मंदिर को रंग बिरंगी लाइटों और फूलों से सजाया जा रहा है। जन्माष्टमी भक्तों की भारी संख्या होती है, इसलिए एलिवेटेड रोड की नीचे की सड़क को बंद कर दिया जाएगा। फिलहाल मंदिर के सामने की रोड को बंद कर दिया गया है। वहीं, मंदिर परिसर में सामने की तरफ भी मूर्तियां और झांकी सजाई जा रही है।
भगवान के विशेष श्रृंगार के लिए वृंदावन से और कुछ रंग-बिरंगे फूल विदेशों से भी मंगवाए गए हैं। भगवान के भोग के लिए इस्कॉन से जुड़े भक्त अभी से अलग-अलग व्यंजन बनाने में जुटे हुए हैं। मंदिर को सजाने का काम भी पिछले एक हिफ्ते से चल रहा है। कृष्ण जन्माष्टमी के दिन दूध, दही, शहद, घी, फलों के रस और पुष्प से कान्हा का अभिषेक किया जाएगा। जन्माष्टमी वाले दिन भगवान के पवित्र नाम का कीर्तन होगा जिसके लिए इस्कॉन जाना जाता है।
सात सितंबर की सुबह 4:30 से रात्रि 12 बजे तक मंदिर प्रांगण में भक्त दर्शन के लिए आ सकते हैं। इस साल मंदिर में देश-विदेश से लाखों भक्त सम्मिलित होने के लिए पहुंचेंगे।
Discussion about this post