नोएडा: सेक्सटोर्शन का खेल लगातार बढ़ता जा रहा है। आये दिन ब्लैकमेलिंग के कई मामले सामने आते रहते है। ऐसा ही एक मामला हाईटेक सिटी नोएडा से आया है। जिसमे साइबर रेप में फंसाकर एक लड़की ने एक व्यक्ति को फंसाकर 3 93 लाख रूपये ऐंठ लिए। नोएडा के सेक्टर-45 में स्थित आम्रपाली हाउसिंग सोसाइटी में एक व्यक्ति को पहले व्हाट्सएप पर एक फोन आया फिर अचानक युवती निर्वस्त्र हो गयी, इस तरह साइबर रेप में फंसाकर उससे लाखो रुपए ठग लिए है।
अचानक युवती ने वीडियो कॉल पर उतार दिए कपड़े
थाना सेक्टर-39 के प्रभारी निरीक्षक जितेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि एक व्यक्ति ने थाने में सेक्सटोर्शन की रिपोर्ट दर्ज कराई है। FIR के अनुसार कुछ दिन पहले उनके व्हाट्सएप पर एक फोन आया। युवती उनसे इधर उधर की बात करके आई लव यू बोली और अचानक निर्वस्त्र हो गई। कुछ माझरा जब तक समझ आता तब तक उसने उनकी अश्लील वीडियो बना ली।
इसके बाद शुरू हुआ ब्लैकमेलिंग का खेल
वीडियो रिकॉर्ड करने के बाद आरोपियों ने पीड़ित को काफी प्रकार से धमकाकर अपने खाते में उनसे 3,93,000 रुपए ट्रांसफर करवा लिए। और अपराधी उनसे अब और पैसों की डिमांड कर रहे है। जिसे पीड़ित बुरी तरीके से परेशान हो गया और अब नोएडा पुलिस से मदद की गुहार लगाई है।