केंद्रीय मंत्री जनरल वीके सिंह और मंत्री अनिल राजभर ने दिया आशीर्वाद
गाजियाबाद के 1654, हापुड़ के 794 और बुलंदशहर के 555 जोड़ो का हुआ सामूहिक विवाह
गाजियाबाद (करंट क्राइम)। गाजियाबाद में गुरुवार को कमला नेहरू नगर स्थित मैदान में कन्या विवाह सहायता योजना के अंतर्गत सामूहिक विवाह कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में गाजियाबाद , बुलंदशहर और हापुड़ जिले के 3003 जोड़ों सामूहिक विवाह समारोह में शामिल हुए। इस खुशी को बढ़ाने के लिए यहां बैंड-बाजा, भव्य भोज और बड़े पंडाल में कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में केंद्रीय मंत्री एवं सांसद जनरल वीके सिंह और उत्तर प्रदेश सरकार के श्रम एवं सेवायोजन मंत्री अनिल राजभर ने हिंदू, मुस्लिम, बौद्ध समुदाय के वर-वधु को आशीर्वाद प्रदान किया। इस दौरान मंच के पास एक अलग स्थान बनाया गया था। जहां से पुरोहित और मौलवियों ने एक साथ अपने-अपने धर्म और समुदाय विशेष के रीति-रिवाजों के अनुसार वैवाहिक कार्यक्रम पूरे कराए। सामूहिक विवाह कार्यक्रम के लिए लंबा चौड़ा पंडाल लगाया गया था। जिसमें गाजियाबाद के कुल 1654 जोड़े, जनपद हापुड़ के 794 और बुलंदशहर के 555 जोड़ों का सामूहिक विवाह संपन्न कराया गया। इसमें 1850 हिंदू समुदाय, 1147 मुस्लिम समुदाय, तीन बौद्ध समुदाय और 3 सिख समुदाय के वर-वधु की शादी की गई। पूरे कार्यक्रम का आयोजन मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की मंशा के अनुरूप किया गया। इस दौरान सांसद जनरल वीके सिंह और उत्तर प्रदेश सरकार के मंत्री अनिल राजभर ने मंच से नीचे पंडाल में उतरकर नव विवाहित जोड़ों को आशीर्वाद और मुबारकबाद भी दी। कार्यक्रम में जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह, सीडीओ विक्रमादित्य मलिक, एसडीएम सदर विनय सिंह, एसडीएम शालवी अग्रवाल , एसपी क्राइम दीक्षा शर्मा , सीओ सिहानी गेट आलोक दुबे, सीओ कविनगर रितेश त्रिपाठी, महिला थाना प्रभारी किरण ने प्रमाण पत्र हासिल करने वाले जोड़ों को आशीर्वाद भी प्रदान किया। कार्यक्रम में अलग-अलग धर्म और संप्रदाय के लोगों के लिए पंडाल बनाए गए थे। साथ ही उनके भोजन से लेकर उपहार और सभी संस्कार कराने के लिए श्रम विभाग की ओर से सभी व्यवस्थाएं की गई थी।
इनकी भी रही मंच पर उपस्थिति
सामूहिक विवाह के कार्यक्रम के मंच का संचालन बेसिक शिक्षा विभाग की पूनम शर्मा द्वारा किया गया। इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष गाजियाबाद ममता त्यागी, जिला पंचायत अध्यक्ष हापुड़ रेखा नागर, राज्य मंत्री नरेंद्र कश्यप के प्रतिनिधि सौरभ जयसवाल, राजेंद्र मित्तल मेहंदी वाले, अतुल जैन उद्यमी, जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह, मुख्य विकास अधिकारी विक्रमादित्य सिंह मलिक, एडीएम प्रशासन ऋतु सुहास सहित अन्य प्रमुख लोग मंचाासीन रहे।
पुलिस-प्र्रशासन रहा मुस्तैद
बड़ी संख्या में आयोजन स्थल पर भीड़ थी, करीब 20 हजार से ज्यादा लोग इस सामूहिक विवाह कार्यक्रम में शामिल हुए। जिसमें 3003 जोड़ों के साथ ही उनके परिवार और पुलिस-प्रशासन के लोग भी मौके पर मौजूद थे। इस अवसर पर एडीएम सिटी विपिन कुमार, एसडीएम सदर विनय सिंह, एसडीएम शालवी अग्रवाल, एसपी क्राइम दीक्षा शर्मा, सीओ कवि नगर रितेश त्रिपाठी, सीओ सिहानी गेट आलोक दुबे, मुख्य अग्निशमन अधिकारी राहुल पाल, कवि नगर थाना प्रभारी अमित काकरान, मधुबन बापूधाम थानाध्यक्ष नीरज तोमर, लिंक रोड थाना प्रभारी मनीष बिष्ट, महिला थाना प्रभारी किरण, महिला उपनिरीक्षक तरुणा, उपनिरीक्षक कर्मवीर सिंह सहित बड़ी संख्या में पुलिस लाइन से रिजर्व बल को यहां भीड़ और किसी प्रकार की अवस्था से बचने के लिए लगाया गया था। साथ ही पूजन और कार्यक्रम के दौरान किसी प्रकार की अग्नि की घटना ना हो, अग्निशमन विभाग की ओर से फायर फाइटिंग सिस्टम के भी इंतजाम किए गए थे।
जनरल वीके सिंह ने कहा ऐसा आयोजन केवल भाजपा की सोच
सांसद एवं केन्द्रीय मंत्री जनरल वीके सिंह ने सफल आयोजन के लिए अधिकारियों से लेकर श्रम विभाग को बधाई दी। उन्होंने कहा है कि सामूहिक विवाह जैसे भव्य और वृहद स्तर के कार्यक्रम केवल भारतीय जनता पार्टी की सरकार की सोचती है। वीके सिंह ने कहा कि उन परिवारों के लिए यह किसी उपहार से कम नहीं है कि उनके बेटे-बेटियों की निशुल्क शादी हो जाए और उनको सम्मान और सामान दोनों मिलें। उन्होंने यह भी कहा कि सरकार द्वारा लड़कियों के परिवार को उनके खाते में सीधा पैसा पहुंचाने का निर्णय भी एक अच्छी पहल है। इससे ना सिर्फ उन परिवारों को मदद मिलेगी बल्कि आने वाली पीढ़ियों को भी इसका लाभ मिलेगा। उन्होंने अनिल राजभर के श्रम विभाग और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की सोच और इस श्रेष्ठ काम के लिए बधाई दी।
मंच से लेकर समारोह में अनिल राजभर के साथ रहे दैनिक करंट क्राइम के संपादक
सामूहिक विवाह कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर पहुंचे अनिल राजभर ने मंच से दैनिक करंट क्राइम के संपादक मनोज गुप्ता का न सिर्फ स्वागत किया बल्कि उनसे अपने निजी रिश्तों की भी चर्चा की। उन्होंने कहा कि जिस बेबाकी और सच्चाई के साथ दैनिक करंट क्राइम पत्रकारिता के क्षेत्र में काम कर रहा है, उसी तरह से मनोज गुप्ता गरीबों की मदद कर रहे हैं। वहीं सामाजिक सेवा में भी लगे हुए हैं। उन्होंने कार्यक्रम में पहुंचने के दौरान मनोज गुप्ता को अपनी कार में ही सवार रखा और वह मंच से लेकर कार्यक्रम स्थल तक मनोज गुप्ता के साथ रहे। इस दौरान दैनिक करंट क्राइम के संपादक मनोज गुप्ता ने कहा कि सरकार और उत्तर प्रदेश श्रम एवं सेवायोजन विभाग द्वारा जिस बड़े स्तर पर सर्वधर्म सद्भाव का संदेश और गरीबजनों की शादी कराई जा रही है वह एक श्रेष्ठ और नेक कार्य है।
सामूहिक विवाह समारोह बनाएगा रिकॉर्ड : अनिल राजभर
उत्तर प्रदेश सरकार के श्रम एवं सेवायोजन मंत्री अनिल राजभर कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि के रुप में उपस्थित हुए थे। उन्होंने कहा कि गरीब के कल्याण के प्रति केंद्र और प्रदेश की सरकार के सहयोग से सामूहिक विवाह का आयोजन किया जा रहा है। इसका मकसद यह है कि जिनकी आर्थिक स्थिति ठीक नहीं है, उनकी बेटी गांव में और किसी बड़े आयोजन स्थल पर अपना विवाह नहीं कर सकती थी, तो वह एक ही छत के नीचे कार्यक्रम में शामिल हो उसका सारा खर्च श्रम विभाग से लेकर अन्य सरकारी संस्थाएं उठा रही हैं। इसका सीधा संदेश यह है कि भाजपा जनता में अमीर- गरीब का भेद नहीं करती है और ना वह जाति धर्म और किसी मजहब को लेकर पीछे रहती है। एक ही पंडाल के नीचे मौलवियों ने दुआ दी, तो धर्म गुरुओं ने अपना आशीर्वाद भी प्रदान किया। यह बताता है कि जितनी पुरानी भारत की संस्कृति और सभ्यता है उसको हम आगे भी जीवित रखने का काम कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि भाजपा और योगी-मोदी जी की सरकार जनता के दुख और सुख की भागीदार है। वह कभी पीछे हटने वाली नहीं है, इस दौरान उन्होंने कहा कि जिस प्रकार गाजियाबाद जिले में 3003 जोड़ों की शादी कराई गई है वो एक रिकॉर्ड कार्य है। जिसमें गाजियाबाद, हापुड़ और बुलंदशहर के बेटे-बेटियों को लाभ मिला है, ऐसे ही आयोजन प्रदेश के अन्य जिलों और मंडलों में किए जा रहे हैं। उन्होंने लोगों से कहा है कि उन्हें भरोसा है कि जिस तेजी और बिना किसी भेदभाव के ऐसे कार्यक्रमों का सरकार आयोजन कर रही है निश्चित ही सामूहिक विवाह जैसे कार्यक्रम एक दिन रिकॉर्ड बुक में दर्ज होंगे। उन्होंने कहा कि गाजियाबाद जैसे बड़े जिले में इस तरह के कार्यक्रम बताते हैं कि सरकार जनता के लिए क्या कुछ कर सकती है।
सामूहिक विवाह ने दिया सर्व धर्म सद्भाव का संदेश
कमला नेहरू नगर के बड़े मैदान में आयोजित कन्या विवाह सहायता योजना के अंतर्गत सामूहिक विवाह कार्यक्रम का जो आयोजन किया गया था, यह इतना भव्य था कि दूर से ही टेंट और यहां की व्यवस्थाएं नजर आ रही थी। इसी के साथ इस कार्यक्रम के जरिए सर्वधर्म सद्भाव के माहौल और आपसी भाईचारा बढ़ाने का भी संदेश दिया गया। जिसमें एक ही पंडाल के नीचे जहां मौलवियों ने निकाह कराया, तो निकाह पूरा होने के बाद दुआ भी पढ़ी गई। वही हिंदू वैदिक रीति रिवाज के साथ ही हिंदू समुदाय के जोड़ों की शादी हुई, तो पुरोहितों ने शंखनाद करते हुए मंत्रोच्चारण के बीच उनको आशीर्वाद प्रदान किया। इसी के साथ बौद्ध धर्म को मानने वाले तीन जोड़ों और सिख संप्रदाय से जुड़े वर-वधु को आशीर्वाद देने का कार्यक्रम भी संपन्न कराया गया। अधिकारियों से लेकर वहां मौजूद जनप्रतिनिधियों ने सभी को आशीर्वाद दिया और उनके सुनहरे भविष्य की शुभकामना दी।
ऐसे आयोजन बढ़ाते हैं योगी-मोदी में आस्था: मेयर
महापौर आशा शर्मा कार्यक्रम में पहुंची तो उनका मंच पर स्वागत किया गया और उनको प्रथम नागरिक होने के चलते सम्मानित भी किया गया। इस दौरान उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश की सरकार शानदार ढंग से सामूहिक विवाह का इतना बड़ा आयोजन करा रही है, वह अपने आप में खास है। उन्होंने कहा कि जनता योगी और मोदी सरकार पर इसीलिए विश्वास करती है कि दोनों ही शीर्ष नेता जो वादा करते हैं उसे पूरा किया जाता है। उन्होंने कहा कि जिस प्रमुखता के साथ सामूहिक विवाह पिछले साल कराया गया था और इस बार कराया जा रहा है वह बता रहा है कि लगातार इसके आयोजन के स्तर में सुधार हो रहा है और सभी धर्म के लोग अब ऐसे आयोजनों में अपनी मौजूदगी दर्ज करा रहे हैं।
मोदी और योगी अपनी नहीं सब की सोचते हैं : रघुराज
उत्तर प्रदेश सरकार में बीओसीडब्ल्यू अध्यक्ष डॉ. रघुराज प्रताप सिंह ने कहा है कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी अपनी नहीं बल्कि सब की सोचते हैं। भाजपा कहती है सबका साथ सबका विकास, तो वे इसे धरातल पर भी करके दिखाती है। उन्होंने कहा कि एक साथ इतनी बड़ी संख्या में सभी व्यवस्थाएं करना और शांति पूर्वक सामूहिक विवाह जैसे बड़े आयोजन कराना किसी चुनौती से कम नहीं है। जब घर के छोटे से आयोजन में पूरे परिवार को लगना पड़ता है तो सरकार और प्रशासन द्वारा 3003 जोड़ों की शादी एक ही पंडाल के नीचे कराना और सभी व्यवस्था कराना कितना चुनौतीपूर्ण कार्य है लेकिन सरकार ने इस चुनौती को स्वीकार किया है और वह जनता के साथ है। गरीब वर्ग को भाजपा ने कभी पीछे नहीं रखा है। सदैव उनको आगे लाने का प्रयास किया जा रहा है।
खास रही भाजपा महानगर अध्यक्ष संजीव शर्मा की मौजूदगी
सामूहिक विवाह कार्यक्रम में भाजपा महानगर अध्यक्ष संजीव शर्मा भी कार्यक्रम में लंबे समय तक मौजूद रहे। उन्होंने भी वर-वधू को आशीर्वाद दिया और बताया कि किस तरीके से सरकार इस सामूहिक विवाह कार्यक्रम को सफलतापूर्वक कर रही है। भाजपा महानगर अध्यक्ष ने ऐसे आयोजन कराने के लिए मंत्री अनिल राजभर को ना सिर्फ बधाई दी बल्कि उनसे निवेदन किया कि भविष्य में श्रमिकों से लेकर अन्य कर्मचारियों के लिए कोई योजनालाभ व कार्यक्रम करवाएं जाएं ताकि जनता को इसका सीधा लाभ मिल सके।
Discussion about this post