जयपुर । प्रदेश के सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री टीकाराम जूली नेसोमवार को जामडोली के स्वयं सिद्धा परिसर स्थित राजकीय मानसिक विमंदित गृह, विशेष विद्यालय, बौद्धिक दिव्यांगता केन्द्र, राजस्थान पुनर्वास एवं शोध संस्थान और छात्रावास का अवलोकन किया ।
जूली ने इस अवसर पर, महिन्द्रा फाइनेंस द्वारा सीएसआर के तहत संस्थान को भेंट की गई एम्बुलेंस को भी हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस दौरान डॉ0 समित शर्मा, शासन सचिव, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग गजानन शर्मा, आयुक्त, विशेष योग्यजन विभाग एवं विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।