गाजियाबाद, (करंट क्राइम):
कवि नगर पुलिस ने एक ऐसी चोरी का खुलासा किया है जिसमें पुलिस ने आरोपी को मकान मालिक द्वारा लगाए गए स्पाई कैमरे की मदद से गिरफ्तार किया है। आरोपी कोई और नहीं बल्कि घर में आने वाली घरेलू नौकरानी ही निकली है। पुलिस ने आरोपी महिला चोर से 50 हजार रुपए कैश बरामद किया है।
आरोपी महिला का नाम सुमन है, पुलिस ने सुमन को गिरफ्तार कर जेल भेजा है। दरअसल कवि नगर में रहने वाले बुजुर्ग राजेंद्र डूडेजा अंकल बीते लंबे समय से घर में होने वाली चोरियों से परेशान थे। कभी घर से कैश गायब हो रहा था, तो कभी कीमती सामान पर कोई हाथ साफ कर दे रहा था। घर में बाहर से आने वालों की संख्या सीमित थी, तो लिहाज चोरी का शक घरवालों पर ही घूमता रहता था। इसी कशमकश में परेशान जब डूडेजा अंकल ने चौकी कवि नगर पर उपनिरीक्षक सहदेव से संपर्क किया और गुजारिश करी कि उनके घर में होने वाली चोरी की इस रहस्यमयी घटना का खुलासा किया जाए। पुलिस ने अपनी जांच पड़ताल शुरू की तो कुछ सुराग नहीं मिल पाए। इसके बाद दरोगा जी सहदेव ने राजेंद्र डूडेजा को कहा कि वह जिस कमरे में चोरी हो रही है वहां स्पाई कैमरा लगवालें। अंकल लगातार हो रही चोरियों से परेशान थे, लिहाजा उन्होंने पुलिस के इस आईडिया को जल्दी से मान लिया और जल्द ही अपने कमरे में कैमरा लगवा लिया।
—
लंबे समय से सामान पर हाथ साफ कर रही थी नौकरानी
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार राजेंद्र डूडेजा बुजुर्ग होने के साथ-साथ हृदय रोग से भी पीड़ित हैं। उन्होंने पुलिस को संपर्क किया था और बताया था कि उनके यहां लगातार चोरी हो रही हंै। चोरी होने से वह परेशान थे लेकिन वह इस चोरी के पीछे का असली चेहरा कौन है यह जानने के इच्छुक थे। इसमें पुलिस ने उनकी मदद की और उनको स्पाई कैमरा वाला आईडिया दिया। जिसके बाद पुलिस ने सबूत के साथ महिला चोर को पहले स्पाई कैमरे में कैद किया और फिर पूछताछ के बाद उससे रुपए बरामद कर लाई। पीड़ित ने पुलिस को बताया था कि लंबे समय से कमरे से कीमती सामान चोरी हो रहा है और घर में बाहर से आने वालों की एंट्री भी बहुत सीमित है।
—-
और जब पुलिस व मलिक के जाल में फंस गई नौकरानी
अक्सर देखा जाता है कि किसी का शिकार करने के लिए पहले उसको लालच में लिया जाता है और कुछ ऐसा ही पुलिस और पीड़ित राजेंद्र डूडेजा अंकल ने भी किया। उन्होंने स्पाई कैमरा कैमरे में लगते ही बिस्तर के पास 50 हजार रुपये एक पैकेट में लपेट के रख दिए। पैसे देखते ही नौकरानी का मन डोल गया और उसने पैसों से भरा पैकेट अपने कपड़ों में छुपा लिया और निकल गई। उसको लगा कि वह इन पैसों से मौज करेगी और कई दिन तक उसका खर्चा आराम से चलेगा लेकिन पुलिस ने स्पाईक कैमरा कब्जे में लिया और फुटेज जांच के बाद जब नौकरानी की तस्वीर साफ हो गई तो उसे गिरफ्तार कर माल बरामद कर लिया। पुलिस ने बुधवार को आरोपी नौकरानी सुमन को गिरफ्तार कर जेल भेजा है।
—–
इस पूरे मामले में पीड़ित राजेंद्र डूडेजा ने काफी सहयोग किया। साथ ही उपनिरीक्षक सहदेव द्वारा बेहतरीन प्रयास करते हुए घटना का सफल अनावरण किया गया। आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया।
अभिषेक श्रीवास्तव, एसीपी कवि नगर
—
घर में घुसकर ईंटों से किया गया बर्बर हमला, परिवार के अन्य सदस्यों को भी इसका पता नहीं चलने दिया गया।
ग्रेटर नोएडा के हबीबपुर गांव में, पुलिस द्वारा किये गए दावे के अनुसार, पिंकी (23) की हत्या मामले में कन्नौज...
Discussion about this post