जलपाईगुड़ी । पश्चिम बंगाल के जलपाईगुड़ी जिले के मैनागुड़ी में भीषण ट्रेन हादसे के बाद वहां राहत और बचाव कार्य चलाया जा रहा है। गुरुवार को गुवाहाटी-बीकानेर एक्सप्रेस (15633) शाम के करीब पांच बजे यहां बेपटरी हो गई। हादसे के बाद रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने भी घटना को लेकर दुख जाताया है।उन्होंने ट्वीट कर कहा, ‘एक दुर्भाग्यपूर्ण दुर्घटना में बीकानेर-गुवाहाटी एक्सप्रेस के 12 डिब्बे न्यू मयनागुरी (पश्चिम बंगाल) के पास आज शाम पटरी से उतर गई। त्वरित बचाव कार्यों के लिए व्यक्तिगत रूप से स्थिति की निगरानी कर रहे हैं।’ प्रधानमंत्री ने भी उनसे हादसे की पूरी जानकारी ली है। रेल मंत्री ने इस हादसे के बाद मुआवजे का ऐलान भी किया है। इस हादसे में मृतक के परिजनों को 5 लाख रुपए मुआवजा एवं गंभीर रूप से घायलों को 1 लाख रुपए का मुआवजा दिया जाएगा। बताया जा रहा है कि रेलमंत्री खुद हादसे वाली जगह पर जाएंगे और वहां के हालात का जायजा लेंगे। रेलमंत्री ने मीडिया से बातचीत में कहा, ‘राहत-बचाव कार्य पर हमारा सारा फोकस है। वरिष्ठ अधिकारी वहां पहुंच चुके हैं। गैस कटर लेकर वहां राहत टीम पहुंची है ताकि लोगों को ट्रेन के अंदर से निकाला जा सके। हमारा फोकस है कि जल्दी से जल्दी फंसे लोगों को वहां से निकालें। पीएम ने राहत-बचाव कार्य की जानकारी ली है। ज्यादा से ज्यादा लोगों तक राहत पहुंचाया जाए इसके लिए पूरी कोशिश की जा रही है। मैं सुबह पहुंच रहा हूं वहां। हादसा क्यों हुआ? इस सवाल के जवाब में रेलमंत्री ने कहा कि निश्चित तौर से जांच के बाद पूरी जानकारी सामने आएगी। इसके बाद ही इसे लेकर हर पहलू पर बातचीत होगी। उन्होंने कहा कि अभी हमारा फोकस राहत-बचाव कार्यों पर है। इस हादसे के बाद से रेलमंत्री राज्य सरकार और वहां के अधिकारियों से लगातार संपर्क में हैं और हालात का जायजा ले रहे हैं।
बंगाल के 12 वर्षीय लड़के ने टाला बड़ा रेल हादसा, क्षतिग्रस्त पटरियों को देख लहराई लाल टी-शर्ट
पश्चिम बंगाल में एक 12 वर्षीय लड़के ने क्षतिग्रस्त रेलवे ट्रैक के एक खंड की ओर तेजी से आ रही...
Discussion about this post