पैरवी के लिए कई वरिष्ठ नेता लगा रहे हैं सिफारिशें
फर्जी सूची में नाम शामिल होने के बाद कटवाने में जुटे हैं कई नेता
गाजियाबाद (करंट क्राइम)। कांग्रेस की प्रदेश कांग्रेस कमेटी सदस्य (पीसीसी) की एक फर्जी लिस्ट पिछले दिनों वायरल हुई। वायरल हुई इस लिस्ट में कई नाम ऐसे थे जिन्हें देखकर स्वयं पार्टी के बड़े नेता चौंक गये थे। कईनेताओं के नाम फर्जी लिस्ट से भी गायब थे।
नाम फर्जी सूची में नहीं आने के बाद नेताओं ने अपने बड़े नेताओं से कहना शुरू कर दिया था कि साहब कम से कम हमारे नाम को इतनी तो तव्वजों दी जाती कि वह फर्जी सूची में तो आ जाता लेकिन हमारा नाम फर्जी सूची में भी नहीं आया, यह तो हमारे द्वारा किए जा रहे कार्यो पर पानी फेरना जैसा है।
वर्तमान के एक पीसीसी सदस्य के नाम कटवाने के लिए इन दिनों कई कांग्रेसी नेता एकजुट होकर लगे हुए हैं वहीं पीसीसी सदस्य का सूची में नाम शामिल कराने के लिए एक वरिष्ठों की लॉबी लगी हुई है। नाम जुड़वाने में लगी वरिष्ठों की इस लॉबी ने प्रियंका गांधी के दरबार तक पूरे मामले को पहुंचा दिया है और प्रियंका गांधी के नवरत्न कहे जाने वाले नेताओं ने पीसीसी की सूची में नाम शामिल किए जाने का आश्वासन भी दिया है।
बता दें कि जनपद गाजियाबाद से वर्तमान में 53 पीसीसी सदस्य हैं। पीसीसी सदस्यों की सूची को दुरूस्त करने का काम इन दिनों चल रहा है और बताया जा रहा है कि जल्द ही पीसीसी सूची को जारी कर दिया जायेगा। वर्तमान में एक पीसीसी सदस्य का नाम सूची से हटवाने के लिए पार्टी आलानेताओं के सामने कहा जा रहा है कि एक घर दो पीसीसी सदस्य बनाया जाना उचित नहीं है। एक वरिष्ठ नेता से पीसीसी सदस्य के घरेलू रिश्ते बताये जा रहे हैं लेकिन पीसीसी सदस्य दूर की रिश्तेदारी में आता है। अब इस पूरे मामले को लेकर कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं ने पीसीसी सदस्य के समर्थन में मोर्चा खोल दिया है। समर्थन में प्रदेश प्रभारी एवं राष्टÑीय महासचिव प्रियंका गांधी के नवरत्न कहे जाने वाले नेताओं तक पैरवी का समर्थन किया जा चुका है। अब देखना है कि पीसीसी की सूची में नाम दर्ज कराने की हुई इस पैरवी का क्या असर होता है, समर्थन करने वालों की जीत होती है या फिर कटवाने वालों की यह तो आने वाला समय ही बतायेगा।