Ghaziabad News : गाजियाबाद विकास प्राधिकरण के चक्कर काट रहे लोगो के लिए एक खुशखबरी है। अब गाज़ियाबाद के निवासियों को अपने भूखंड का नक्शा पास करवाने के लिए विभाग के चक्कर नहीं काटने पड़ेंगे। विकास प्राधिकरण ने कहा है कि अब केवल तीन मानकों ऊंचाई, सेटबैक और लेंडयूज को पूरा कर लीजिए आपका नक्शा पास हो जाएगा।
गाजियाबाद विकास प्राधिकरण (GDA) घर का नक्शा पास कराने के लिए लंबित आवेदन के लिए एक सप्ताह का समय दिया जाता है, लेकिन लंबित आवेदन और लंबी प्रक्रिया में एक माह से ज्यादा का समय लगता है। सरकार ने 3 वर्ष पहले आवासीय नक्शा पास कराने की प्रक्रिया को ऑनलाइन किया था। लेकिन अभी तक नक्शा पास कराने कि प्रक्रिया में तेजी नहीं आ पायी है। अभी भी लोगों को इस कार्य के लिए काफी समय लग रहा है।
वित्त वर्ष 2022-23 में प्राधिकरण के पास ग्रुप हाउसिंग के अलावा 798 नक्शों के आवेदन आए थे। लेकिन मानकों को पूरा न करने पर 47 नक्शों को निरस्त कर दिया गया और जबकि 641 नक्शे विभागीय स्तर पर अभी भी वेटिंग में पड़े हुए हैं। लेकिन अब इस सुस्त प्रक्रिया में तेजी लाने के लिए जीडीए ने शासन स्तर पर कमेटी गठित कर सॉफ्टवेयर में कुछ बदलाव करने का प्रस्ताव जारी किया गया है।
सॉफ्टवेयर में बदलाब होने के बाद इस प्रक्रिया को और सरल बनाया जा रहा है। अब ऑनलाइन नक्शा पास कराने के लिए लोगों को समय और पैसा बर्बाद नहीं करना पड़ेगा। इसके अलावा बिल्डिंग बाइलॉज से भी कई नियमों को हटाया जा रहा है। क्यूंकि सॉफ्टवेयर बिल्डिंग बाइलॉज के नियमों के चलते आपत्तियां लगा देता है। इन आपत्तियों के चलते एक सप्ताह में होने वाले काम में भी महीनो लग जाते है। GDA अधिकारियों को उम्मीद है कि सॉफ्टवेयर में बदलाव के बाद इस प्रक्रिया को एक सप्ताह में निपटा लिया जाएगा। लेकिन इसके बाद नक्शा पास करवाने की फीस बढ़ जाएगी।